अभी चैधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कानपुर रोड और साउथ सिटी की तरफ से दूसरा छोर है। कानपुर रोड वाले छोर से साउथ सिटी वाले छोर को जाने वाले रनवे को पश्चिम-पूरब कहा जाता है। जबकि साउथ सिटी की तरफ से कानपुर रोड की तरफ विमान पूरब-पश्चिम रनवे की दिशा में उतरते हैं। अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई से आने वाले विमान पश्चिम-पूरब दिशा से आते हैं। कानपुर रोड की तरफ रनवे विमान की लैंडिंग के लिए 153 मीटर छोटा है। इस कारण इन विमानों को रनवे पर उतरने के लिए गति नियंत्रण के साथ रायबरेली रोड के शहीद पथ के आगे तक जाना पड़ता है और वहां से फिर साउथ सिटी होते हुए विमान रनवे पर उतारा जाता है।