31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री करेंगे लखनऊ महोत्सव का आगाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरूआत करेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
lucknow mahotsav

दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री करेंगे लखनऊ महोत्सव का आगाज

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लखनऊ से गहरा नाता था। उनकी यादों और लखनऊ से उनके रिश्तों को इस बार के लखनऊ महोत्सव में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। महोत्सव का आगाज रविवार 25 नवंबर को आशियाना के स्मृति उपवन में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरूआत करेंगे।

अटल जी को समर्पित महोत्सव

लखनऊ महोत्सव पूरी तरह से अटल जी को समर्पित है। महोत्सव का थीम अटल संस्कृति-अटल विरासत है। उनके जीवन के तमाम रंगो और नवाबों की नगरी से जुड़ा उनका लगाव महोतस्व में दर्शाने के साथ ही दर्शकों के मनोरंजन का भी इंतजाम है। दस दिन तक चलने वाले महोतस्व में गुरू रंधावा, मैथिली ठाकुर जैसे दिग्गज कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। मैथिली मंगलवार 27 नवंबर को महोत्सव आएंगी। बता दें कि महोत्सव के पहले दिन दर्शकों के लिए फ्री एंट्री रही। उनसे कोई टिकट नहीं लिया गया।

महोत्सव में स्वच्छ भारत अभियान का असर

लखनऊ महोत्सव में स्वच्छ भारत अभियान का असर भी दिखेगा। सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम ने 250 कूड़ेदान, कूड़ा उठाने के लिए आठ बड़े प्रेशर बिन, चार छोटा हाथी, दो डंपर लगवाने के साथ ही दो शिफ्टों में 50-50 सफाईकर्मियों की तैनाती की है। महोत्सव के मौके पर लोगो की सुविधा एवं सुगमता के दृष्टिगत सरकार के निर्देश पर शटल बसों का भी प्रबंध किया गया है।