10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लखनऊ में कई कांग्रेसी नेता हाउस अरेस्ट, जानें क्यों

राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार सुबह तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्नान पर महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
congress_1.jpg

राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार सुबह तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्नान पर महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन राजभवन और विधानभवन के आगे होना था। पर प्रदर्शन की वजह से कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए प्रशासन और पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस निशाना साधती आ रही है।

जिला प्रशासन अलर्ट

लखनऊ जिला प्रशासन ने राजभवन और विधानभवन के सामने किसी भी तरह के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा रखी है इसलिए पुलिस रात से ही सतर्क थी। पुलिस ने कांग्रेस के कई नेताओं को सुबह से ही घरों में बंद कर दिया। पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान घर पर ही बंद हैं। मुकेश ने बताया कि पुलिस सुबह पांच बजे ही घर पर आ गई थी और बाहर नहीं निकलने दे रही है। इस तरह घर पर रोकने का कारण पूछा तो कुछ बता नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें - प्रतापगढ़ में बाहुबली एमएलए राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट, व्यापारियों का कुंडा बंद का आह्वान

डर गई है योगी सरकार

मुकेश ने कहाकि, आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्र होकर राजभवन की ओर मार्च कर लगातार बढ़ रही महंगाई का विरोध जताना था लेकिन सरकार इससे डरकर कार्यकर्ताओं को बाहर नहीं निकलने दे रही है।

यह भी पढ़ें - मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी

शहर अध्यक्ष भी पुलिस की गिरफ्त में

शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह को भी पुलिस ने रोक रखा है। कांग्रेस के बाकी नेताओं पर भी पुलिस ने घरों के बाहर रोक रखा है। बता दें कि कांग्रेसी पार्टी देशभर में महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है।