28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस शासनकाल से चल रहे रक्षा सौदों में कमीशन पर अब लगे लगाम : मायावती

- रक्षा सौदों में लम्बे समय से कमीशन के खेल में कांग्रेस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया सवाल

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस शासनकाल से चल रहे रक्षा सौदों में कमीशन पर लगे लगाम : मायावती

कांग्रेस शासनकाल से चल रहे रक्षा सौदों में कमीशन पर लगे लगाम : मायावती

लखनऊ. Mayawati Advice बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अब सोशल मीडिया की अहमियत को जान चुकी हैं। इसलिए रोजाना कोई न कोई धमाका करतीं हैं। रक्षा सौदों में लम्बे समय से कमीशन के खेल में कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, वैसे रक्षा सौदों में कमीशन का आरोप-प्रत्यारोप व इसकी जांच आदि होना यहां कोई नया नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार के समय से ही पुराना ज्वलन्त अध्याय है।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव 15 जुलाई तक कराने की योजना, सीएम योगी की मंजूरी का इंतजार

भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपए के राफेल जंगी विमानों के सौदे को लेकर अब फ्रांस में न्यायिक जांच शुरू हो गई है। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते सोमवार को ट्विट के जरिए कहाकि, भारत सरकार द्वारा राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर फ्रांस की सरकार द्वारा बैठाई गई न्यायिक जांच की खबर देश-दुनिया में बड़ी सुर्खियों में आने से यह मामला फिर से ताज़ा होकर जनचर्चाओं में आ गया है। केन्द्र की सरकार भी इसका उचित संज्ञान ले तो बेहतर।

राफेल विवाद विराम दे केंद्र सरकार :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने अगले ट्विट में लिखा कि, वैसे रक्षा सौदों में कमीशन का आरोप-प्रत्यारोप व इसकी जांच आदि होना यहां कोई नया नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार के समय से ही पुराना ज्वलन्त अध्याय है किन्तु केन्द्र की वर्तमान सरकार राफेल विवाद को जनसंतोष के मुताबिक निपटारा करके इस मुद्दे को विराम दे तो यह उचित, ऐसा बीएसपी का मानना।