
Mayawati
लखनऊ. UP legislature monsoon session second day उत्तर प्रदेश विधान मंडल मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट 7301.52 करोड़ रुपए का पेश किया गया। इस अनुपूरक बजट पर भाजपा की योगी सरकार की खिंचाई करते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, अगर यूपी सरकार, तमिलनाडु की तरह, पेट्रोल की कीमत 3 रुपए कम कर देती तो करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिल जाती।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विट पर लिखा कि, यूपी विधानसभा में आज पेश अनुपूरक बजट राज्य की विभिन्न संकटों में घिरी गरीब व मेहनतकश जनता के लिए उम्मीदों का कम व दिल दुखाने वाला ज्यादा। अगर यूपी सरकार, तमिलनाडु की तरह, पेट्रोल की कीमत 3 रुपए कम कर देती तो करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिल जाती।
सीएम योगी को आइना दिखाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहाकि, वैसे भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से अंधाधुंध वादे व घोषणायें आदि किए हैं उसके अनुसार बजट का सही प्रबंध नहीं होने से वे कागजी घोषणायें ही बनकर रह जाएंगी जबकि बीएसपी सरकार में घोषणाओं से पहले उसके लिए वित्तीय व्यवस्था जरूरी था। यही असली फर्क है बीएसपी व अन्य में।
Published on:
18 Aug 2021 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
