
बड़े दलों ने सपा से किया किनारा, छोटे दलों संग चुनाव लड़ना अखिलेश की महालाचारी : मायावती
लखनऊ. Mayawati comment Akhilesh यूपी विधानसभा चुनाव 2022 दिनोंदिन नजदीक आ रहे हैं। सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सिर्फ छोटे दलों संग गठबंधन के ऐलान पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने तंज कसते हुए कहाकि, ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को अपने ट्विट के जरिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहाकि, समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियाँ चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है।
अपने अगले ट्विट में मायावती ने कहाकि, इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?
Published on:
02 Jul 2021 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
