27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo: महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों के कसे पेंच, जारी किये आदेश

महापौर ने कहा बड़े से लेकर छोटे सभी नालों की सफाई की जवाबदेही जोनल अधिकारी और नगर आयुक्त की होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 29, 2023

patrika

महापौर ने सर्वप्रथम चरक चौराहे स्थित पाटा नाले का निरीक्षण किया। महापौर ने वहां पर नाले एकत्रित कुड़े को देखकर नाराज़गी व्यक्त की।

patrika

महापौर ने नगर अभियन्ता से पूछा कि नाले की पूरी तरह से सफाई कब हुई थी? इसपर नगर अभियंता उचित जवाब न दे सके।

patrika

लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल के पुराने लखनऊ में निरीक्षण के पश्चात चौक पार्षद अनुराग मिश्रा ने बड़ी काली जी मंदिर के पास दहला कुआं में खुद उतरकर मेयर को नाला सफ़ाई की हकीकत दिखा दी।

patrika

महापौर ने नाले सफाई का विवरण वाला पत्रक दिखाते हुए नगर अभियन्ता को बताया कि आपके अनुसार 20 मई को नाले की पूर्ण सफाई हो चुकी है, लेकिन वास्तविक स्थिति एकदम उलट है।

patrika

पाटानाला के पास नाले की गंदगी व सरकटे नाले स्थित मदरसा के पास लगे कूड़े के ढेर से भी मेयर को अवगत कराया।

patrika

महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाले की सफाई दोबारा कराई जाए एवं सिल्ट को हटाने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। साथ ही सफाई का कार्य पूर्ण होने तक ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए।

patrika

महापौर ने नगर आयुक्त को सभी नालों का ले आउट भी उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया।