30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ मेट्रो का होगा विस्तार, सीएम योगी से मिली हरी झंडी, आईआईएम और पीजीआई तक बनेगी नई लाइन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा मेट्रो विस्तार में निजी क्षेत्र की कंपनियां का सहयोग लें।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 02, 2024

Lucknow Metro will expand till IIM and PGI Green signal received from CM Yogi

लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के लिए सीएम योगी से हरी झंडी मिल गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रो के विस्तार के निर्देश दे दिए हैं। मंगलवार को लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवाओं के विस्तार में निजी क्षेत्र सहयोग करने के लिए उत्सुक है। हमें उनका सहयोग लेना चाहिए। लखनऊ में चल रही मेट्रो को एक ओर आईआईएम तक तथा दूसरी ओर एसजीपीजीआई तक विस्तार किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि चारबाग से चौक होते हुए वसंतकुंज तक मेट्रो के नए चरण के लिए डीपीआर तैयार कराएं।अंडरग्राउंड और एलिवेटेड की उपयुक्तता के परीक्षण कराएं। जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी प्रस्ताव को प्रस्तुत करें।

एक बड़ी आबादी को जोड़ेगा नया फेज
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में जो फेज अब बनना है, वह एक बड़ी आबादी को जोड़ने वाला है। वर्तमान में लखनऊ में चल रही मेट्रो को अब एक ओर आईआईएम तक तथा दूसरी ओर एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए। इसके लिए निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां सहयोग देने के लिए इच्छुक हैं। ऐसे में हमें पीपीपी मोड पर विस्तारीकरण के लिए विचार किया जाए। मेट्रो रेल परिसर में व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन भी दिया जाना चाहिए।

जनहित के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए समय से जारी हो धनराशि
सीएम योगी ने कहा कि पैसेंजर सर्विस और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। भूमिगत मेट्रो परियोजनाओं के लिए कार्य करते समय सभी सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना चाहिए। कानपुर और आगरा में मेट्रो के दो- दो नए फेज पर कार्य जारी है। जनहित के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कोई धनाभाव नहीं है। धनराशि समय पर जारी की जाए।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार लगाएगी 50 नए लाइटनिंग डिटेक्शन सेंसर्स नेटवर्क, आकाशीय बिजली से लोगों की बचेगी जान

Story Loader