
पति और सास-ससुर पर दर्ज हुआ मुकदमा
आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगला बाजार के भदख्ख गांव में रहने वाली पीड़ित मां ने अपने नशेड़ी पति पर जबरन नाबालिग बेटी का विवाह कराने का आरोप लगाते हुए, स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
पीड़िता ने बताई आपबीती
जनपद गोंडा की रहने वाली राधा तिवारी पत्नी वेद प्रकाश तिवारी वर्तमान में आशियाना थाना अंतर्गत बंगला बाजार के भदस्ख गांव में रहती है। पीड़िता राधा तिवारी ने अपने नशेड़ी पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी 13 साल बेटी कोमल कुछ दिनों पहले एक मामले में जेल में निरुद्ध थी। बेटी के जेल से छूटते ही उसका शराबी पति नाबालिग बेटी को लेकर अपने पैतृक गांव गोंडा लेकर चला गया, जहां जनपद गोंडा के ही पराग पुरवा थाना कोतवाली निवासी बृजमोहन चौबे पुत्र गंगा प्रसाद चौबे, मां मीना चौबे व मंदिर के पुजारी संग मिलीभगत कर उनकी अनुपस्थिति का लाभ उठा कर मंदिर में ही जबरन विवाह करा दिया।
लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
नाबालिग युवती की मां की लिखित शिकायत पर आशियाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
Published on:
21 Dec 2023 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
