
Weather Update
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जोरदार वर्षा हो रही है। कई जिलों में तो नदियों में पानी बढ़ गया, जिस वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में सबसे अधिक बारिश श्रावस्ती जिले के भिनगा में दर्ज की गयी है। यहां पर करीब 20 सेंटीमीटर बारिश हुई है। वैसे मौसम विभाग का अलर्ट है कि आगामी 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगर पश्चिमी यूपी की बात करें तो वहां के कई जिलों में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकतीं हैं।
नानपारा व धौरहरा में 11-11 सेंटीमीटर बारिश :- बीते 24 घंटे में मौसम विभाग के अनुसार दरम्यान सबसे अधिक 20 सेण्टीमीटर बारिश श्रावस्ती के भिनगा में हुई। इसके अलावा बहराइच के नानपारा और खीरी के धौरहरा में 11-11, महाराजगंज के नौतनवा में नौ, महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, बलरामपुर, श्रावस्ती के कतर्नियाघाट , महाराजगंज में नौ-नौ, सिद्धार्थनगर के ककराही में आठ, बहराइच में सात, महाराजगंज के निचलौल में सात, श्रावस्ती के इकौना में सात,संत कबीरनगर के मेहंदावल में छह, खलीलाबाद में, सीतापुर के लहरपुर में पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। कुशीनगर के पडरौना में पांच, सिद्धार्थनगर के बांसी में पांच, बाराबंकी के नवाबगंज में तीन, गोरखपुर में तीन, अमेठी के मुसाफिरखाना, डुमरियागंज में तीन-तीन, सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़, बरेली में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
लखनऊ में आने वाले पांच दिन जमकर बारिश :- राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह बेहद गरम है। आसमान पूरी रह से साफ है। बादल का कही भी कोई नमोनिशान नहीं है। सुबह दस बजे लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वैसे मौसम का पूर्वानुमान है कि राजधानी लखनऊ में आने वाले पांच दिन जमकर बारिश होने वाली है।
Published on:
16 Aug 2021 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
