2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ नगर निगम में लेखा विभाग के लेखाकारों का कार्य विभाजन किया गया

आय के चालान की जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 14, 2019

लखनऊ नगर निगम में लेखा विभाग के लेखाकारों का कार्य विभाजन किये गए

लखनऊ नगर निगम में लेखा विभाग के लेखाकारों का कार्य विभाजन किये गए

लखनऊ। नगर निगम लेखा विभाग में लगातार हो रही गड़बड़ी को सुधारने के लिए नगर आयुक्त ने एक और प्रयास किया है। उन्होंने लेखा विभाग की कार्य प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए लगभग 31 विभागों की अलग अलग जिम्मेदारी लेखाकारों और लिपिकों को देने का कार्यालय आदेश जारी किया है।

इस सम्बंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी में नगर आयुक्त ने खजाने, प्रचार विभाग के अधिष्ठान सहित देयकों की जाॅच का कार्य, बजट मद (शहरी निर्धन) और 9-15 के देयकोे की जाॅच, आर.आर. विभाग, मार्ग प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग अधिष्ठान, शहादतगंज वार्ड, हजरतगंज वार्ड आलमबाग का कार्य लेखाकार आशुतोष कुमार और लिपिक विनोद कुमार, डिस्पेंशनरी अधिष्ठान, पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कान्हा उपवन में दैनिक व्यय के देयक व उनका अधिष्ठान, लेखा विभाग पेंशन, विधि विभाग अधिष्ठान सहित अधिवक्ताओं की देयता की जाॅच, स्वास्थ विभाग एवं सफाई कार्मिकों के अधिष्ठान व कार्यदायी संस्थाओं सम्बंधी कार्य तथा आय व्यय का वर्गीकरण का कार्य लेखाकार रामअचल और लिपिक किशन कुमार, समग्र विकास निधि, बजट मद 5-2 एवं भवन निर्माण भवन मरम्मत के लिए लेखाकार एस.के. गुप्ता तथा लिपिक किशन कुमार, मार्ग प्रकाश के अधिष्ठान सहित समस्त आपूर्ति एवं मरम्मत के देयकों की जाॅच, अभियंत्रण विभाग जोन 1 से जोन चार का अधिष्ठान, बजट मद 5-5-3 मरम्मत निर्माण कार्य, जोन 5 से जोन 8 तक सम्बंधित कार्य लेखाकार एस.के. गुप्ता तथा लिपिक ऋचा सिंह को सौपा गया।

लेखा विभाग एवं मुख्य नगर लेखा परीक्षक का अधिष्ठान, कर्मचारियेां/अधिकारियों के आयकर सम्बंधी कार्य, केन्द्रीय कार्यशाल के अधिष्ठान सहित समस्त आपूर्ति एवं मरम्मत के देयकों की जाॅच, वेतन एवं वेतन सम्बंधी अन्य देयकों के आरटीजीएस/ईबैंकिग/पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही, आय व्यय पक्ष की प्रतिदिन कैशबुक लेखन और सम्परीक्षा का कार्य लेखाकार एस.के. गुप्ता तथा लिपिक अजय कुमार, वार्ड विकास निधि, लाइटिंग के चेक/आरटीजीएस/ईबैंकिग/पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही, आय व्यय पक्ष की प्रतिदिन कैशबुक लेखन और सम्परीक्षा का कार्य लेखाकार एस.के. गुप्ता, लिपिक अंकुर सिंह को सौपा गया है।

आय के चालान की जिम्मेदारी

नगर आयुक्त ने लेनदेन में पारदर्शिता लाने के लिए जोनवार आय के चालान के लिए भी लेखाकारों को अलग से जिम्मेदारी सौपी हैं। जोन एक एवं दो की जिम्मेदार लेखाकार रामअचल, जोन 3 एव 4 के लिए लेखाकार रमेश कुमार, जोन 5 एवं 6 का कार्य बहादुर सिंह बिष्ट, जोन 7 एवं आठ का कार्य अविनाश कुमार को सौपा हैं। इन लेखाकारों द्वारा अपने अपने जोनों में जोनल अधिकारियों से सम्पर्क कर आय सम्बंधी चालानों का संग्रह कर बुक राइटर को उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा आनलाइन आय का रिकन्सिलेशन का समस्त जोनों का कार्य लेखाकार एस.के. गुप्ता को सौपा गया।