27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow News: खुदाई में निकले 105 साल पुराने चांदी के सिक्के, उठाते ही भाग खड़े हुए मजदूर

Lucknow News: मजदूरों को खुदाई में एक मटका मिला, जिसमें सिक्के भरे थे। मजदूर तुरंत ही उठाकर भाग लिए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

May 25, 2023

Lucknow News

Lucknow News: अंग्रेजों के जमाने के सिक्के लखनऊ में मिले हैं।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 105 साल पुराने सिक्के मिले हैं। पुराने लखनऊ में बाजारखाला के टेलीफोन एक्सचेंज के पास किसी काम के लिए खुदाई चल रही है। खुदाई के दौरान मजदूरों को एक मटके में सिक्के दिखे। मजदूरों ने जब देखा कि ये चांदी के सिक्के हैं तो मजदूरों में छीनाझपटी शुरू हो गई। जिसके जो हाथ लगा, वो लेकर मौके से भाग निकला। जो सिक्के मिले हैं, जो ब्रिटिश काल के हैं। इन पर साल 1917 और इंडिया का एक रुपया लिखा हुआ है।


सहारनपुर में मिले हैं मुगलकालीन सिक्के
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी नानौता इलाके में एक मंदिर की खुदाई के दौरान मुगल काल के करीब 400 सिक्के मिले हैं। पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि हुसैनपुर गांव के सती धाम मंदिर में चारदीवारी बनाने के लिए खुदाई के समय मजदूरों को सिक्के मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया। ये सिक्के मुगलकाल के हैं।


यह भी पढ़े: VIDEO: 'आप तो जानते हो हालात क्या हैं...' भाषण देते-देते स्टेज पर ही रोने लगे जयंत चौधरी