
Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतें चार दिन से स्थिर, जानें लखनऊ में आज का रेट
लखनऊ. Petrol Diesel Price Today 4 september पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से यूपी में महंगाई अपने चरम पर है। सितम्बर में पिछले तीन दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। राजधानी लखनऊ में 4 सितम्बर शनिवार को पेट्रोल का दाम 98.40 रुपए/लीटर है। और लखनऊ में डीजल का सितम्बर का दाम 89.13 रुपए/लीटर है। जनता को उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करेगी।
4 सितम्बर को जानें पेट्रोल की कीमतें :- लखनऊ में 4 सितम्बर को पेट्रोल की कीमत 98.40 रुपए/लीटर है। अगस्त माह में 21 अगस्त को पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 98.89 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में पेट्रोल की सबसे कम कीमत 98.54 रुपए/लीटर 25 अगस्त को दर्ज की गई। अगस्त में जिस तरह पेट्रोल की कीमतें बढ़ रहीं थी ऐसा लगा की पेट्रोल 100 प्रति लीटर बिक ही जाएगा।
4 सितम्बर को जानें डीजल का भाव :- लखनऊ में आज 4 सितम्बर को डीजल का दाम 89.13 रुपए/लीटर हैं। अगस्त माह के अंतिम रेट के बाद सितम्बर में लखनऊ में डीजल के रेट में 14 पैसे की गिरावट आई है। आज चौथा दिन है जब डीजल का दाम 89.13 रुपए/लीटर है। 23 अगस्त को डीजल की कीमत 89.42 रुपए/लीटर थी। वैसे अगस्त माह में 17 अगस्त को डीजल की कीमत सबसे अधिक 90.24 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। इस वक्त किसान को डीजल, बिजली की सख्त जरूरत है।
रेट जानना है तो फोन कीजिए:- आप अपने शहर का पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसे भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।
Published on:
04 Sept 2021 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
