11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price Today : आश्चर्य, लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार दिन से नहीं बढ़ीं, इस दिन राजधानी में हो जाती पेट्रोल की सेंचुरी

Petrol Diesel Price Today 27 August - 27 अगस्त शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 98.54 रुपए/लीटर है। और लखनऊ में डीजल का आज का दाम 89.27 रुपए/लीटर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Petrol Diesel Price Today : आश्चर्य, लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार दिन से नहीं बढ़ीं, इस दिन राजधानी में हो जाती पेट्रोल की सेंचुरी

Petrol Diesel Price Today : आश्चर्य, लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार दिन से नहीं बढ़ीं, इस दिन राजधानी में हो जाती पेट्रोल की सेंचुरी

लखनऊ. Petrol Diesel Price Today 27 August पेट्रोल और डीजल की कीमतें रुकने को नाम नहीं ले रही हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को चौथा दिन है (4 days no increased ) जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। 27 अगस्त शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 98.54 रुपए/लीटर है। और लखनऊ में डीजल का आज का दाम 89.27 रुपए/लीटर है। ताज्जुब है कि इन दोनों के दाम 24 अगस्त से लगातार थमे हुए हैं।

अगस्त में लग जाता पेट्रोल का शतक :- लखनऊ में पेट्रोल की कीमतें लगातार घट बढ़ रही हैं। एक दिन तो लगा कि आज लखनऊ भी पेट्रोल में शतक (Petrol Century) लगा ही देगा। पर लखनऊ की जनता किस्मत वाली थी कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए का आंकड़ा नहीं छू सकीं। वैसे अगस्त माह में 21 अगस्त को पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 98.89 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में पेट्रोल की सबसे कम कीमत 98.54 रुपए/लीटर 25 अगस्त को दर्ज की गई।

लगातार चार दिन से डीजल के दाम स्थिर :- लखनऊ में डीजल की कीमतों में आज चौथे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। लखनऊ में आज डीजल के दाम 89.27 रुपए/लीटर पहुंच गए हैं। लखनऊ में 24 अगस्त से डीजल के रेट स्थिर हैं। 23 अगस्त को डीजल की कीमत 89.42 रुपए/लीटर थी। वैसे अगस्त माह में 17 अगस्त को डीजल की कीमत सबसे अधिक 90.24 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में इन लगातार चार दिन डीजल के दाम सबसे कम हैं।

UP Weather News Updates Forecast Today: यूपी में दो दिन झमाझम होगी बारिश, उम्मीद है भादो में जमकर बरसेंगे बदरा