
पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ बाजार में मुस्तैद है लखनऊ महानगर एसीपी नेहा त्रिपाठी ने पैदल गस्त करते लोगो से मिली।

अपील किया कि होली त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं किसी भी अनहोनी पर 112 नंबर की मदद ले.

वही डालीगंज हसनगंज थाना निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने लोगो को सौहार्द के साथ त्यौहार संवाद किया हसनगंज कोतवाली पुलिस कर्मियों के साथ पैदल दस्त डालीगंज पुल से शुरू होकर पन्नालाल रोड, बाबागंज, आई टी चौराहा, निराला नगर, आठ नंबर चौराहा, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, डालीगंज बाजार किया तथा लोगों को जागरूक किया

त्योहार पर सतर्कता बरतें तथा अफवाहों पर ध्यान ना दे रंगो के त्यौहार को खुशहाली के साथ मनाएं।