
प्रतापगढ़ सांसद को धमकी, पांच करोड़ रुपए नहीं दिए तो बम से उड़ा देंगे
लखनऊ. भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार सांसद संगम लाल गुप्ता से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांग की गई है और रकम न देने पर बम से उड़ाने धमकी भी दी गई है। सांसद संगम लाल गुप्ता ने तत्काल नई दिल्ली के थाना नार्थ एवेन्यू में एफआईआर दर्ज करा दी है। टेररिस्ट सेल मामले की छानबीन में जुट गई है। इससे पूर्व माफिया डॉन रवि पुजारी ने सांसद से फिरौती मांगी थी। उसे आस्ट्रेलिया से गिरफ्तार किया गया था।
शाम को भी आया फोन :- प्रयागराज ट्रेन से सांसद संगम लाल सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। नार्थ एवेन्यू पहुंचने पर सुबह 9:30 बजे उनके फोन पर धमकी भरी कॉल आई। नार्थ एवेन्यू पुलिस को दी तहरीर में सांसद ने कहाकि, फोन करने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। शाम साढ़े पांच बजे दोबारा फोन कर रकम पहुंचाने का स्थान भी बताया गया।
फाफामऊ रास्ते पर सांसद को अपशब्द कहे :- दिल्ली रवाना होने के लिए रविवार रात ट्रेन पकड़ने के लिए प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाते समय फाफामऊ के निकट भी उनकी कार को ओवरटेक कर कुछ लोग अपशब्द कहे और भाग गए। इसकी सूचना सांसद ने तत्काल फोन से आईजी केपी सिंह को दी थी।
Published on:
10 Aug 2021 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
