
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और यूपीडा के नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर राजेश कुमार पाण्डेय नियुक्त
लखनऊ. पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत राजेश कुमार पाण्डेय को यूपी सरकार ने एक नई जिम्मदारी सौंपी है। राजेश कुमार पाण्डेय को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही यूपीडा का नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार पाण्डेय ने लखनऊ में अपना कार्यभार संभाल लिया है। राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस महानिरीक्षक बरेली के पद से इसी वर्ष मई में सेवानिवृत हुए हैं।
चर्चित आईपीएस अफसर :- राजेश कुमार पाण्डेय बेहद चर्चित आईपीएस अफसर हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यूपी सरकार अंतरराष्ट्रीय मानक का सिक्योरिटी प्लान बना रही है। जिसकी जिम्मेदारी राजेश कुमार पाण्डेय को दी गई है। पाण्डेय की अगुवाई में सुरक्षा बल यूपीडा तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं तथा हादसों में जल्द से जल्द पुलिस मदद मुहैया करा सकेगी।
वर्ष 1986 में डिप्टी एसपी बने :- वर्ष 1986 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर डिप्टी एसपी बने। वह सोनभद्र, जौनपुर, आजमगढ़ और लखनऊ में सीओ के पद पर कार्यरत रहे। फिर एसपी सिटी लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ और अतिरिक्त एसपी बाराबंकी के रूप में भी तैनात किया गया था। भारतीय पुलिस सेवा (2005 एसपीएस के बैच) में शामिल होने के बाद उनको रायबरेली और गोंडा में पुलिस अधीक्षक और सहारनपुर, लखनऊ, अलीगढ़ और मेरठ में एसएसपी के रूप में तैनात किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) के पद की जिम्मदारी भी उठाई।। राजेश कुमार पाण्डेय यूपीएसटीएफ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने एसटीएफ और एटीएस में लम्बे समय तक काम किया। उनको उत्तर प्रदेश पुलिस में सर्विलांस सिस्टम शुरू करने का भी श्रेय है।
Published on:
08 Nov 2021 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
