8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्ता में आई तो नाविकों को नाव खरीदने में सब्सिडी दिलाएगी सपा : राजपाल कश्यप

- एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने बताया कि, पूर्वांचल के 10 जिलों के दौरे में नाविकों से जुड़ी तमाम समस्याओं के संबंध में मांगपत्र मिले

less than 1 minute read
Google source verification
सत्ता में आई तो नाविकों को नाव खरीदने में सब्सिडी दिलाएगी सपा : राजपाल कश्यप

सत्ता में आई तो नाविकों को नाव खरीदने में सब्सिडी दिलाएगी सपा : राजपाल कश्यप

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव करीब आता देख समाजवादी पार्टी पूरी तरह से अपने कील कांटे लेकर तैयारियों में जुट गई है। नाविक जाति को लुभाते हुए सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहाकि, सपा के सत्ता में आने पर नाविकों को नाव खरीदने में सब्सिडी और लोन की व्यवस्था की जाएगी।

मौसम विभाग का पूरे यूपी में कई दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, मानसून की रफ्तार तेज

पार्टी कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने बताया कि, पूर्वांचल के 10 जिलों के दौरे में नाविकों से जुड़ी तमाम समस्याओं के संबंध में मांगपत्र मिले हैं। इन समस्याओं पर राज्यपाल को ज्ञापन देकर निस्तारण कराने की मांग की जाएगी। मिर्जापुर में निषाद राज मंदिर के जीर्णोद्धार, पूर्व सांसद फूलन देवी की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने सहित अन्य समस्याओं का भी निस्तारण कराया जाएगा।

एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने बताया कि, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जातीय जनगणना, आबादी के अनुसार हक और हिस्सेदारी, निजी क्षेत्र में आरक्षण, पिछड़ा-दलित अल्पसंख्यक समाज के अधिकारियों एवं प्रोफेसरों को प्रमुख पदों पर नियुक्त किए जाने समेत अन्य मुद्दों पर जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा।