14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ रेज़िडेन्सी में आज होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, एंट्री है फ्री

लखनऊ रेज़िडेन्सी में आज होगा ड्रोन शो। रुस से 500 ड्रोन मंगाये गये हैं। साथ ही रुस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ में डेरा डाल चुकी है। भारत के सबसे बड़े मेगा ड्रोन शो के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही भारत सरकार की संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी एवं अन्य मंत्रीगण भी हिस्सा लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
लखनऊ रेज़िडेन्सी में आज होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, एंट्री है फ्री

लखनऊ रेज़िडेन्सी में आज होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, एंट्री है फ्री

लखनऊ. लखनऊ में सोमवार को यूपी सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' तहत सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन करने जा रही है। ड्रोन शो के जरिए भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 से लेकर 1947 तक की गाथा को आसमान में 500 ड्रोन के माध्यम से पेश किया जाएगा। इसमें संगीत, लेजर लाइट, कलाबाजियों खेल होगा। रेज़िडेन्सी में 20 दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगा। सबसे महत्वपूर्ण सूचना है कि इस ड्रोन शो में एंट्री बिल्कुल फ्री है।

रेज़िडेन्सी में 20 दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे होगा ड्रोन शो :- उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (पर्यटन व संस्कृति) मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर देश के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। सन 1857 क्रांति का साक्षी बनी रेज़िडेन्सी में 20 दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे होगा।

रूस से आई विशेष टीम :- प्रमुख सचिव (पर्यटन व संस्कृति) मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि, रूस से 500 ड्रोन और ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ बुलाई गई है। ड्रोन शो का ट्रायल भी किया गया है।

यह भी पढ़ें ... अब गांव में ही बनेंगे आय, निवास व जाति प्रमाण पत्र

एंट्री फीस फ्री :- 20 दिसम्बर को यह ड्रोन शो शाम 5.00 बजे से 7.00 बजे तक रेज़िडेन्सी में होगा। प्रवेश निशुल्क होगा। इससे पहले 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन से का प्रदर्शन किया गया था।

यह भी पढ़ें ... गंगा एक्सप्रेस वे की 12 खासियतों के बारे में जानिए, सिर्फ आठ घंटे में मेरठ से पहुंचें प्रयागराज