
विधायक सोमनाथ भारती गायब कोई अनहोनी होने पर योगी सरकार होगी जिम्मेदार : संजय सिंह
लखनऊ. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहाकि, आप के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती को आदित्यनाथ की पुलिस ने लापता कर दिया है सारे साथी परेशान हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती सोमवार को रायबरेली थे, उसके बाद से सोमनाथ भारती का कोई पता नहीं चल रहा है, इससे चिंतित राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने चिंता जताते हुए योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा कि, सोमनाथ भारती को आदित्यनाथ की पुलिस ने लापता कर दिया है, सारे साथी परेशान हैं, भारती का फ़ोन बंद है, पुलिस के लोग कुछ भी बताने को तैयार नही हैं, कोई भी अनहोनी घटना होने पर योगी सरकार जिम्मेदारी होगी।
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती आज रायबरेली जिले के अस्पतालों का दौरा करने वाले थे। इसी बीच रायबरेली के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में एक युवक ने भारती पर काली स्याही फेंक दी। बाद में उन्हें एस्कॉर्ट करवा कर अमेठी की तरफ रवाना कर दिया गया था। इसके विरोध में संजय सिंह ने अपने एक ट्विट पर लिखा कि, दम है कितना दमन में तेरे देख लिया है देखेंगे। यूपी के स्कूल “भूत महल” बन चुके हैं इसलिये योगीजी स्कूल दिखाने से डरते हैं चाहे जितना जुर्म कर लो स्कूल तो हम देखेंगे आदित्यनाथ जी।
Published on:
11 Jan 2021 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
