28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के वैज्ञानिकों ने बनाया 100% हर्बल युक्त टूथपेस्ट

राजधानी लखनऊ के छह वैज्ञानिकों ने मिलकर 100% हर्बल युक्त टूथपेस्ट तैयार किया है जिससे दांतों का दर्द पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
teeth

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के छह वैज्ञानिकों ने मिलकर 100% हर्बल युक्त टूथपेस्ट तैयार किया है जिससे दांतों का दर्द पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। ये टूथपेस्ट सीमैप के छह और एनबीआरआई के नौ वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। सीमौप के वैज्ञानिक दिनेश कुमार के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने इसे बनाया है। दिनेश कुमार के मुताबिक, इसे बनाने में चार साल का समय लगा है।

इस टूथपेस्ट को शुक्रवार को लॉन्च किया गया। अभी ये मार्केट में अवेलबल नहीं है लेकिन जल्द इसे उपलब्ध करवाया जाएगा। अब तक तीन कंपनिया सीएसआईआर से इस तकनीक को ट्रांसफर करने की अपील कर चुकी हैं। सीमैप के डायरेक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, सीमैप और एनबीआरआई जनता के फायदे से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दांतों से जुड़ी समस्याओं का इस टूथपेस्ट से पूरा समाधान होगा। हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस टूथपेस्ट में छह जड़ी-बूटी और पांच तरह के तेल का इस्तेमाल किया गया है। वैज्ञानिक दिनेश कुमार के मुताबिक, अभी तक जड़ी-बूटी युक्त जो भी टूथपेस्ट बाजार में बिक रहे हैं उनमें तमाम तरह के कैमिकल मिले रहते हैं। ये कैमिकल दांतों के लिए हानिकारक होते हैं। वहीं जो टूथपेस्ट हमने तैयार किया है उसमें कोई भी इस तरह का कैमिकल नहीं डाला गया है।

ये होंगे लाभ

-मसूडों में अगर सूजन है तो इस टूठपेस्ट से लाभ मिलगे।

-अगर त्वचा को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो यह हर्बल टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन भी कम होगी और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।

-दांतो में कीड़े नहीं पड़ंगे। बच्चों के लिए ये टूथपेस्ट बेहद लाभदायक है।

-कोई भी गलत केमिकल का इस्तेमाल इस टूथपेस्ट में नहीं किया गया है।

-आजकल के समय में अपने शरीर और खास तौर से अपने दांतों को विशेष रूप से ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हो गया है।