22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मित्रों के लिए बुरी खबर, अक्तूबर में नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

- बेसिक शिक्षा विभाग ने दस हजार रुपए मानदेय की दर से बजट जारी किया

less than 1 minute read
Google source verification
cm yogi

cm yogi

लखनऊ. shiksha mitra Bad News यूपी के शिक्षा मित्रों के लिए बुरी खबर। शिक्षा मित्रों को अक्तूबर में बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने दस हजार रुपए मानदेय की दर से बजट जारी किया। जिसके लिए विभाग ने 133 करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपए का बजट पास कर दिया है।

दस हजार रुपए का आदेश जारी :- उत्तर प्रदेश सरकार के अगस्त माह में पेश किए गए अनुपूरक बजट में शिक्षा मित्रों का मानदेय एक हजार रुपए बढाया गया था। शिक्षा मित्रों को अक्तूबर में मिलने वाला सितंबर का मानदेय बढ़ी हुई दर से देने की भी घोषणा की गई थी। लेकिन विभाग की सचिव अनामिका सिंह ने मंगलवार को दस हजार रुपए महीने की दर से मानदेय भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं।

यूपी में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों और रसोइयों की बढ़ेगी सैलरी, जानें कितना बढ़ेगा मानदेय

पांच हजार रुपए मानदेय बढ़ाए सरकार :- उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि सरकार ने अक्तूबर से बढ़ा हुआ मानदेय देने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक शिक्षा मित्रों को दस हजार रुपए मानदेय देने का ही आदेश जारी किया है। सरकार से मांग करते हुए अनिल यादव ने कहाकि, सरकार ने ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय दो हजार रुपए से अधिक बढ़ाया है तो शिक्षा मित्रों का मानदेय भी कम से कम पांच हजार रुपए बढ़ाया जाना चाहिए। शिक्षा मित्रों के लिए एचआर पॉलिसी, पांच लाख रुपए के कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कराने की भी मांग की है।