
लखनऊ में भारी बारिश से जलभराव
Lucknow Alert : यूपी के अधिकांश जिलों में देर रात से बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ देर रात से बारिश होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीएम ने 11 सितंबर सोमवार के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए है। जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग ने पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए लखनऊ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया जाता है। जिलाधिकारी के आदेश की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी गई है।
Published on:
11 Sept 2023 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
