
अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, नफ़रत की सियासत करने वाले आख़िर में सच के आगे हारते हैं
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और भाजपा पर तीखा कमेंट करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि नफ़रत की सियासत करनेवाले आख़िर में सच के आगे हारते हैं।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, रामपुर के सांसद आज़म खान जी की पत्नी तंजीन फातिमा जी की ज़मानत ने साबित कर दिया है कि नफ़रत की सियासत करनेवाले आख़िर में सच के आगे हारते हैं। भाजपा झूठ के जिस रास्ते पर चल रही है वो अन्याय की ओर जाता है और पतन की ओर ले जाता है। ये इंसाफ़ में एतबार करनेवालों की जीत है।
सपा नेता आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा 27 फरवरी से सीतापुर जिला जेल में बंद थीं। सोमवार शाम को उनको जेल से रिहा कर दिया गया है। तंजीन पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं। तंजीन फातिमा शिक्षिका के रूप अपनी सेवाएं देने के बाद राजनीति में आईं। तंजीन फातिमा, रामपुर सदर सीट से विधायक हैं।
Published on:
22 Dec 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
