20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ तहसील सदर में घूस लेते पकड़े गए रंगे हाथ लेखपाल

एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा, जिसको लेकर तहसील परिसर में हुआ जमकर हंगामा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 18, 2023

Anti-Corruption Bureau

Anti-Corruption Bureau

लखनऊ तहसील सदर में एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा। लेखपाल अविनाश ओझा को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। कुछ ही दिनों पहले आए थे, रायबरेली से ट्रांसफर हो के पकड़े गए लेखपाल। एंटी करप्शन की टीम में लेखपाल को घसीटते हुए ले गई.जमीन की पैमाइश के नाम पर लिए थे 10 हजार रुपये. पुलिस टीम के साथ जाने से बचता रहा लेखपाल


इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।

पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं ब‌‌ल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।

अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।