22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों के लिये बुरी खबर, 13 से 27 ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

अगर आपने जयपुर जाने के लिये चार महीने पहले से रिजर्वेशन (train reservation) करा लिया है तो आपके लिये बुरी खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Jul 25, 2019

lucknow

पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों के लिये बुरी खबर, 13 से 27 ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

लखनऊ. अगर आपने जयपुर जाने के लिये चार महीने पहले से रिजर्वेशन (train reservation) करा लिया है तो आपके लिये बुरी खबर है। 13 से 27 के बीच अगस्त में जयपुर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच कई ट्रेनें को निरस्त करने के साथ ही कई को डायवर्ट करने की घोषणा की गई है। रेलवे के मुताबिक निश्चित समय पर ब्लॉक लेकर काम शुरू होने पर 27 अगस्त के बाद संचालन सामान्य हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- इत्रनगरी में पहली बार दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन, व्यापारियों को होगा फायदा

रिंगस व फुलेरा होकर डायवर्ट ट्रेनें (Diverts Trains)

पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेसः 08, 15 व 16 अगस्त
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर मोतिहारी एक्सप्रेसः 11, 12 व 18 अगस्त
न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेसः 12 अगस्त
किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेसः 9, 11, 13, 16, 18 व 20 अगस्त
अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेसः 15 एवं 20 अगस्त
कामाख्या-उदयपुर सिटी कविगुरु एक्सप्रेसः 15 अगस्त को भरतपुर-कोटा-चंदरिया होकर जाएग

यह भी पढ़ें- अब महिलाओं को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, ट्रेनों में पीले रंग के होंगे महिला कोच


निरस्त होने वाली गाड़ियां (Cancellation trains)

जयपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेसः 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त
लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेसः 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त
अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेसः 13 व 20 अगस्त
लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेसः 13 व 20 अगस्त
मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेसः 16 व 23 अगस्त
अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेसः 17 व 26 अगस्त
न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेसः 20 व 27 अगस्त
उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेसः 17 व 24 अगस्त

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के लिये रेलवे का स्पेशल गिफ्ट, अब नहीं उठानी पड़ेगी कोई परेशानी, ट्रेन में अलग से दिखेगे कोच