
पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों के लिये बुरी खबर, 13 से 27 ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
लखनऊ. अगर आपने जयपुर जाने के लिये चार महीने पहले से रिजर्वेशन (train reservation) करा लिया है तो आपके लिये बुरी खबर है। 13 से 27 के बीच अगस्त में जयपुर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच कई ट्रेनें को निरस्त करने के साथ ही कई को डायवर्ट करने की घोषणा की गई है। रेलवे के मुताबिक निश्चित समय पर ब्लॉक लेकर काम शुरू होने पर 27 अगस्त के बाद संचालन सामान्य हो जाएगा।
रिंगस व फुलेरा होकर डायवर्ट ट्रेनें (Diverts Trains)
पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेसः 08, 15 व 16 अगस्त
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर मोतिहारी एक्सप्रेसः 11, 12 व 18 अगस्त
न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेसः 12 अगस्त
किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेसः 9, 11, 13, 16, 18 व 20 अगस्त
अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेसः 15 एवं 20 अगस्त
कामाख्या-उदयपुर सिटी कविगुरु एक्सप्रेसः 15 अगस्त को भरतपुर-कोटा-चंदरिया होकर जाएग
निरस्त होने वाली गाड़ियां (Cancellation trains)
जयपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेसः 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त
लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेसः 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त
अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेसः 13 व 20 अगस्त
लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेसः 13 व 20 अगस्त
मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेसः 16 व 23 अगस्त
अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेसः 17 व 26 अगस्त
न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेसः 20 व 27 अगस्त
उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेसः 17 व 24 अगस्त
Published on:
25 Jul 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
