
Lucknow University Job
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक एवं बीसीए के 9 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एचसीएल टेक कंपनी में बीटेक के छात्र निखिल सोनी का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, टीसीएस कंपनी में बीसीए के 2 छात्रों जावेद अख्तर और रितिका प्रजापति का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर 1.9 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।
जेनपैक्ट कंपनी में बीटेक के छात्र शुभ्रांशु रस्तोगी का चयन प्रोसेस डेवलपर के पद पर 2.42 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, टेक महिंद्रा कंपनी में बीटेक की छात्रा अनन्या यादव का चयन एनालिस्ट इंटर्न के पद पर 3.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, पैराडाइम आईटी कंपनी में बीटेक के छात्र हिमांशु राय का चयन सर्विस चैंपियन के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, फैंटम डिजिटल वर्क्स में बीटेक के छात्र उत्कर्ष शुक्ला का चयन पीएचपी डेवलपर के पद पर हुआ।
4.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, आदित्य बिरला कंपनी में बीटेक के छात्र अभिनव आदित्य का चयन एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर एवं सेतुक्राइट टेक्नोलॉजीज कंपनी में बीटेक के छात्र हरिकेश तिवारी का चयन एप्लिकेशन डेवलपर ट्रेनी के पद पर 2.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
Published on:
28 Jul 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
