11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, लाखों का मिला सैलरी पैकेज

Lucknow University Campus Placement: पढ़ाई के साथ -साथ नौकरी का मिलना बहुत बढ़ी बात होती है, लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 छात्रों का सपना हुआ पूरा, बढ़ाया सबका मान।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 28, 2023

 Lucknow University Job

Lucknow University Job

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक एवं बीसीए के 9 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एचसीएल टेक कंपनी में बीटेक के छात्र निखिल सोनी का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, टीसीएस कंपनी में बीसीए के 2 छात्रों जावेद अख्तर और रितिका प्रजापति का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर 1.9 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।


जेनपैक्ट कंपनी में बीटेक के छात्र शुभ्रांशु रस्तोगी का चयन प्रोसेस डेवलपर के पद पर 2.42 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, टेक महिंद्रा कंपनी में बीटेक की छात्रा अनन्या यादव का चयन एनालिस्ट इंटर्न के पद पर 3.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, पैराडाइम आईटी कंपनी में बीटेक के छात्र हिमांशु राय का चयन सर्विस चैंपियन के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, फैंटम डिजिटल वर्क्स में बीटेक के छात्र उत्कर्ष शुक्ला का चयन पीएचपी डेवलपर के पद पर हुआ।


4.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, आदित्य बिरला कंपनी में बीटेक के छात्र अभिनव आदित्य का चयन एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर एवं सेतुक्राइट टेक्नोलॉजीज कंपनी में बीटेक के छात्र हरिकेश तिवारी का चयन एप्लिकेशन डेवलपर ट्रेनी के पद पर 2.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।