2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSEE से होंगे एलयू में बीटेक के एडमिशन, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ यूनिवर्सिटी के बीटेक कोर्स में दाखिले इस बार भी UPSEE के माध्यम से ही लिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
LU

लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी के बीटेक कोर्स में दाखिले इस बार भी UPSEE के माध्यम से ही लिए जाएंगे। बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा के आवेदन लिए जा रहे हैं। एलयू की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि बीटेक की सभी सीटें यूपीएसईई से ही भरी जाएंगी। यह चर्चा चल रही थी कि अन्य कोर्सेज की तरह विवि इंजिनियरिंग के लिए भी अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है। नोटिफिकेशन जारी करने के साथ विवि ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

एलयू में बीटेक की पांच ट्रेड संचालित की जा रही हैं, इसमें सिविल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग और मेकैनिकल इंजिनियरिंग में 60 सीटें और कंप्यूटर साइंस ऐंड इंजिनियरिंग में 90 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। विवि के रजिस्ट्रार आरके सिंह ने बताया कि विवि का पहला बैच सफलता पूर्वक एक साल पूरा कर चुका है। नोटिफिकेशन के मुताबिक लिट्रल एंट्री के दाखिले भी एसईई के माध्यम से ही लिए जाएंगे। बीटेक में डिप्लोमा धारकों को सीधे सेकंड इयर में दाखिला दिया जाता है। ऐसे अभ्यर्थियों को लिट्रल एंट्री के माध्यम से दाखिले होते हैं। हमारी तैयारी है जब तक में हमारा पहला बैच पासआउट नहीं होता तब तक हम एसईई से ही दाखिले लेंगे।

एसईई की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एसईई के को-ऑर्डिनेटर एके कटियार ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी यूपी एसईई की वेबसाइट https://upsee.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 मार्च के बाद 30 मार्च तक लेट फीस के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

ये सुविधाएं देगा एलयू
एलयू इंजिनियरिंग के छात्रों के लिए अगले सत्र से कई सुविधाएं भी बढ़ाने जा रहा है। अब तक न्यू कैंपस में इंजिनियरिंग के छात्रों के लिए हॉस्टल नहीं थे। आगामी सत्र से छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल मुहैया होंगे। इसके अलावा अत्याधुनिक लैब, क्लासरूम, लाइब्रेरी, वर्कशॉप समेत वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी।