
UP Coronavirus update: यूपी के 24 जिले कोरानावायरस मुक्त, सिर्फ 239 एक्टिव केस
लखनऊ. यूपी में कोरोनावायरस एक्टिव मामलों की संख्या घट कर सिर्फ 239 रह गई है। प्रदेश के 24 जिलों में अब कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं बचा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 की बैठक में कहाकि, पिछले 24 घंटे में हुई कोविड टेस्टिंग में प्रदेश के 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 11 जिलों में इकाई अंक में मरीजों की पुष्टि हुई। आज 24 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। सीएम योगी ने कहाकि, पिछले 24 घंटे में 02 लाख 37 हजार 439 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
24 जिलों में एक्टिव केस शून्य :- सीएम योगी ने बताया कि, आज 24 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में शुक्रवार को कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।
अब तक 07,29,86, 724 कोविड सैम्पल की जांच :- सीएम योगी ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 239 है। सावधान रहने की जरूरत है, थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब तक 07 करोड़ 29 लाख 86 हजार 724 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
18 नए मरीजों की पुष्टि :- पिछले 24 घंटे में 2,37,439 लाख कोविड सैम्पल की जांच की गई और 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 308 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। सीएम योगी का फार्मूला टी3 का कामयाब साबित हो रहा है।
07.58 करोड़ के पार पहुंचा कोविड वैक्सीनेशन :- सीएम योगी ने कहाकि, यूपी में गुरुवार को 16 लाख 26 हजार 897 लोगों का कोरोनावायरस टीकाकरण हुआ। यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07.58 करोड़ के पार हो चुका है। अब तक 06 करोड़ 36 लाख 88 हजार से अधिक नागरिकों ने टीके की एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
Published on:
03 Sept 2021 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
