30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में देश का पहला वर्चुअल मॉल, बिना शटर उठाए पूरी दुनिया में बिकेगा सामान

- 3डी तकनीक पर आधारित होंगी मॉल की सभी दुकानें- वर्चुअल एग्जीबिशन मॉल में लगेंगे कम से कम 500 स्टॉल- सेलर्स और बायर्स ऑनलाइन ही सामान खरीदेगें और बेचेंगे- लॉकडाउन लगे या आए आंधी-तूफान

2 min read
Google source verification
यूपी में देश का पहला वर्चुअल मॉल, बिना शटर उठाए पूरी दुनिया में बिकेगा सामान

यूपी में देश का पहला वर्चुअल मॉल, बिना शटर उठाए पूरी दुनिया में बिकेगा सामान

पत्रिका इन्डेप्थ स्टोरी

लखनऊ. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की दुश्वारियां आप अभी नहीं भूले होंगे। तब कारोबार से लेकर हर गतिविधि ठप थी। लेकिन, जीवन तो नहीं थमता। जरूरतें खत्म नहीं होतीं। इसलिए ऑनलाइन सामान की बिक्री और डिलीवरी तमाम प्रतिबंधों के बीच जारी रही। इसी से सबक लेते हुए अब देश का पहला 3 डी वर्चुअल मॉल (Virtual mall) लखनऊ में खुलने जा रहा है। इस मॉल में आंधी आए या तूफान या फिर लॉकडाउन जैसी स्थितियां बनें 24 घंटे दुकानें खुली रहेंगी। उप्र के एमएसएमई और खादी ग्रामोद्योग विभाग ने मिलकर 3 डी तकनीक पर आधारित वर्चुअल एक्जीविशन मॉल खोलने की योजना तैयार की है।

अयोध्या में बनेगी श्रीराम यूनिवर्सिटी, राम संस्कृति पर होगी रिसर्च

क्या होगी वर्चुअल मॉल की खासियत

-यह देश का पहला 3 डी तकनीक पर आधारित वर्चुअल मॉल होगा
-एमएसएमई और खादी ग्रामोद्योग विभाग मिलकर इस मॉल को संचालित करेंगे
-यह मॉल ऑनलाइन कारोबार का ऐसा प्लेटफार्म होगा जो 24 घंटे खुला रहेगा
- क्रेता-विक्रेता किसी भी समय उत्पादों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे
-प्रदर्शनी में ओडीओपी,एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग और हस्तशिल्प के प्रोडक्ट होंगे
-ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक बार में कम से कम 500 स्टॉल होंगे
-विदेशी खरीदार मॉल से अपने पसंद के उत्पाद का ऑर्डर कर सकेंगे
-घर बैठकर ही शॉपिंग मॉल घूमने का लिया जा सकेगा मजा

आपको कैसे आवंटित होगा स्टॉल

-इस वर्चुअल मॉल में किसी एक का कब्जा नहीं होगा
-स्टॉलों के आवंटन में चक्रीय व्यवस्था लागू होगा
-उप्र का कोई भी व्यापारी पंजीकरण के बाद मॉल बेच सकेगा
-स्टॉल शिल्पकार, कारीगर, उत्पादक या निर्यातक तय समय के लिए मिलेगा
-तय सीमा के बाद दूसरे कारोबारियों को मौका दिया जाएगा
-मॉल में समय-समय पर कारोबारी एक्टिविटी की जाएंगी
-उत्पादकों, निर्यातकों और कारीगरों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी

कैसे बिकेगा सामान

-मॉल में लगे सभी स्टॉल 3डी तकनीक पर आधारित होंगे
-प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पाद खरीदारों को स्पष्ट तरीके से साफ नजर आएंगे
-हर तरफ से प्रोडक्ट को देखा जा सकेगा, फोटो और वीडियो क्लियर होगा
-सामान पसंद आने पर ऑनलाइन आर्डर किया जा सकेगा
-घर बैठकर पीसी, लैपटॉप, मोबाइल एप के जरिए मॉल के ब्रांडेड स्टोर से शॉपिंग

यह भी जानिए

-दुनिया का पहला वर्चुअल स्टोर टेस्को होमप्लस (Tesco Homeplus) था, जो दक्षिण कोरिया में है
-इस स्टोर में 500 से अधिक पापुलर ब्रांड के प्रोडक्ट डिस्प्ले किए हैं
-2012 में यह प्रोजेक्ट शुरू हुई थी, सबसे कम समय में डिलीवरी खासियत है
-नोएडा में 2019 में खुला डिजिटल मॉल ऑफ एशिया भारत का पहला वर्चुअल डिजिटल मॉल था
-न्यू साउथ चाइना मॉल दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है
-यह मॉल चीन के डोंगुआन में है। इसका क्षेत्रफल 7,100,000 वर्ग फीट है