28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश सरकार 315 राजस्व अमीनों की करेगा भर्ती शीघ्र

- विभाग की ओर से भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा है प्रस्ताव, इस भर्ती को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा

2 min read
Google source verification
cm_yogi_new.jpg

cm yogi

लखनऊ. Goverment Job बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर। उत्तर प्रदेश सरकार 315 राजस्व अमीनों की भर्ती करने जा रही है। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व अमीनों की भर्ती करेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी 75 जिलों में खाली पड़े अमीनों के पद भरने का मन बना लिया है। बकाया वसूली पर बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग 315 राजस्व अमीनों की भर्ती करने जा रहा है। सूबे के 20 बड़े जिलों में 150 नियमित और 55 जिलों में 165 सीजनल अमीनों की भर्तियां की योजना तैयार है। विभाग की ओर से भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस भर्ती को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा। चुनावी सीजन में यूपी सरकार भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी कर सकती है।

संडीला में बनी स्वदेशी वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर बाजार में उपलब्ध, आठ दिन में सौ लोगों को मिलेगी डिलीवरी, जान‍िए कीमत और खास‍ियत

नियमित अमीन के कुल 475 पद :- कोरोना महामारी से वैट और जीएसटी की वसूली प्रभावित हुई है। अमीनों पर बकाये राजस्व की वसूली की जिम्मेदारी होती है। विभागीय स्तर पर समीक्षा हुई जिसमें यह निकाला की राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए अमीनों की भर्ती जरूरी है। वाणिज्य कर विभाग में नियमित अमीन के कुल 475 पद हैं, जिनमें से फिलहाल 150 खाली हैं। वहीं, 55 जिलों में वसूली का काम सीजनल अमीन करते हैं। इन जिलों में औसतन तीन के हिसाब से 165 सीजनल अमीनों की भर्ती की मंशा है।

राजस्व वसूली के लिए अमीन की भर्ती जरूरी :- वाणिज्य कर विभाग का पुराना टैक्स अरबों में बकाया है। राजस्व वसूली का मुख्य काम अमीनों का होता है। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए अमीनों की भर्ती बेहद जरूरी है। इस आधार पर नियमित और सीजनल अमीनों के रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्देश दिया गया है।

अमीन के कार्य :- अमीन उत्तर प्रदेश में राजस्व वसूली, किसानों की कर्ज माफी का कार्य, इसके अलावा सरकार की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने और उनसे जुड़े राजस्व प्रक्रिया को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं। बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले लोगों से रकम वसूली, नहर से सिंचाई राजस्व की वसूली भी अमीन का कार्य है।