
Corona Virus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 158701 पहुंचा, लखनऊ में हालत सबसे भयानक
लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बेहतर होती जा रही है। कोविड 19 के नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना वायरस एक्टिव केस शून्य हैं। बीते 24 घंटे में हुई जांच रिपोर्ट के आाधार पर 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया जबकि मात्र 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। यूपी में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसद है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसद रही।
यूपी में सर्वाधिक टीकाकरण :- सीएम योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम-9 का फार्मूला कामयाब रहा, जिस वजह से इस वक्त यूपी में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा बस कुछ दिनों में 6 करोड़ पार कर लेगा। 5 करोड़ से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। 93 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। विगत दिवस 23 लाख 67 हजार 468 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
17 जिले कोविड मुक्त :- प्रदेश के जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में आज कोविड का एक्टिव केस शून्य हैं। इन जिलों में एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
यूपी में मिले 27 नए कोरोना मरीज :- उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 420 है। प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 94 लाख 67 हजार 980 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 83 हजार 270 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 85 हजार 785 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
Published on:
17 Aug 2021 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
