19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train: लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी 2 अप्रैल तक निरस्त, इन ट्रेनों के बदले रूट

Indian Railways: यदि आप भी ट्रेन यात्री है और लखऊ से वाराणसी और वाराणसी से लखनऊ जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले खबर जरूर पढ़े लें। लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Mar 27, 2022

train.jpg

कंफर्म टिकट की मारामारी, रायपुर से होकर चलेगी दो समर स्पेशल.... जानिए कब कब

लखनऊ मंडल के अमेठी–मिसरौली-अंतु स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। काम चलते वाराणसी और लखनऊ से आने जाने वाली इंटरसिटी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हो गया। ट्रेन निरस्त के चलते लखनऊ वाराणसी के मध्य चलने वाली बसों की संख्या बढ़ा दी गई है।

लखनऊ मंडल के स्टेशन अमेठी-मिसरौली-अंतु पर रेल लाइन दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा। इस दौरान लखनऊ-वाराणसी से आवागमन वाली ट्रेनों के लिए रास्ता बाधित रहेगा। इंटरसिटी 27 मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी। इस बीच जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले रेल खंड से चलेगी। ट्रेन नंबर 14203 व 14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14219 व 14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया अमेठी 28 मार्च से दो अप्रैल तक रद्द रहेगी।

ये भी पढ़े : Driving Licence : साल भर में नहीं बनवाया DL, तो होगी ये कार्यवाही

प्रतापगढ़-भोपाल ट्रेन रायबरेली तक जाएगी

ट्रेन नंबर 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 27, 29 व एक अप्रैल तक रायबरेली तक चलेगी। ट्रेन नंबर 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 28 व 30 मार्च तथा 02 अप्रैल को रायबरेली से चलेगी। यह ट्रेन रायबरेली तथा प्रतापगढ के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

ट्रेन के स्थान पर बसें बनेंगी विकल्प

आलमबाग बस टर्मिनल से वाराणसी के लिए एसी बसों की आधा दर्जन सेवाएं संचालित की जा रही है। ट्रेनों के निरस्त होने की स्थिति में यात्री रोडवेज बसों से लखनऊ से वाराणसी के बीच सफर कर सकते है। आलमबाग से वाराणसी की बसें सुबह सात, नौ, दोपहर एक, तीन व शाम सात और रात ग्यारह बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़े : Train : सांड ने रोक दी सुपरफास्ट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, जानिए पूरा मामला

इन बदले रूट पर चलेगी जनता एक्सप्रेस

27 मार्च से दो अप्रैल तक जनता एक्सप्रेस वाया जंघई – फाफामऊ – ऊंचाहार - रायबरेली होकर जायेगी। वहीं, 29 मार्च और दो अप्रैल को पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस वाया वाराणसी-अयोध्या छावनी-लखनऊ होकर जायेगी। वापसी में 27 व 30 मार्च को जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस बारास्ता लखनऊ-अयोध्या छावनी-वाराणसी होकर आएगी।