26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ से वाराणसी के लिए नई शटल ट्रेन नवरात्र से होगी शुरू, वरुणा एक्सप्रेस स्थायी रूप से निरस्त

- रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबर के साथ एक मायूस करने वाली खबर - लखनऊ से वाराणसी का सफर अब सिर्फ 4.10 घंटे का हो जाएगा- लखनऊ से वाराणसी के बीच शटल ट्रेन चलाने जा रही है रेलवे - यह कन्वेंशनल कोच वाली इंटरसिटी ट्रेन होगी जो राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार से चलेगी

less than 1 minute read
Google source verification
RAILWAY--रीट परीक्षार्थयों के लिए 25 से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

RAILWAY--रीट परीक्षार्थयों के लिए 25 से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ. Lucknow Varanasi new shuttle train रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबर के साथ एक मायूस करने वाली खबर है। लखनऊ से वाराणसी का सफर अब सिर्फ 4.10 घंटे का हो जाएगा। रेलवे लखनऊ से वाराणसी के बीच शटल ट्रेन चलाने जा रही है। यह कन्वेंशनल कोच वाली इंटरसिटी ट्रेन होगी जो राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार से चलेगी। आने वाले नवरात्र यह ट्रेन शुूरू हो जाएगी। मायूस करने वाली खबर है कि, यात्रियों के बीच लोकप्रिय ट्रेन वरुणा एक्सप्रेस (Varuna Express canceled ) को रेलवे स्थायी रूप से निरस्त करेगा।

सबसे कम लेने वाली ट्रेन :- रेलवे के अनुसार, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वर्तमान में वाराणसी से लखनऊ पहुंचने में सबसे कम समय लेती है। यह 4.05 घंटे में लखनऊ पहुंच जाती है। राजधानी एक्सप्रेस का समय रात 1.40 बजे वाराणसी पहुंचने का है। वहां से चलकर सुबह 5.45 बजे लखनऊ पहुंच जाती है। उत्तर रेलवे प्रशासन सुबह छह बजे वाराणसी से शटल ट्रेन चलाएगा, जो 4.10 में लखनऊ पहुंच जाएगी।

लखनऊ वाराणसी शटल ट्रेन का टाइमटेबल :- रेलवे बोर्ड ने नवरात्र से शटल ट्रेन चलाने का आदेश जारी कर दिया है। इसका टाइमटेबल भी तैयार हो गया है। टाइमटेबल गौश्र करें, गाड़ी जौनपुर सुबह 6.58 बजे, सुलतानपुर सुबह 7.56 बजे, निहालगढ़ सुबह 8.38 बजे होते हुए लखनऊ सुबह 10.10 बजे पहुंच जाएगी। जबकि लखनऊ से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन निहालगढ़ में शाम 7.16 बजे, सुलतानपुर में 7.56 बजे और जौनपुर में रात 8.55 बजे पहुंचेगी। श्रीकृष्णानगर का ठहराव समाप्त हो जाएगा।

रेलवे का तोहफा, नवंबर से चलेंगी मुंबई के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें, किराया जानेंगे तो चौंक जाएंगे