
Weather Alert: मौसम विभाग का यूपी में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ. UP Weather Update इस वक्त पूरे यूपी में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून निष्क्रिय हो गया है। हवा का रूख इस वक्त पछुवा है। इस वजह से पांच-छह दिन यूपी में जमकर गर्मी पड़ेगी। पर मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आने वाली आठ जुलाई के बाद हवा के रुख बदल जाएगा। बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर मानूसनी बादल उठेंगे। और पूरे यूपी में जमकर बादल बरसेंगे।
जमकर होगी बारिश :- मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त बताते हैं कि, तीन चार दिन की गर्मी के बाद आठ जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर मानूसनी बादल उठेंगे। और यूपी के लगभग सभी जिलों में बरसेंगे।
सबसे अधिक बारिश महाराजगंज :- यूपी में कहीं-कहीं छिटपुट तो कहीं सामान्य बारिश जारी है। बीते 24 घंटों में कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं तो कहीं भारी बारिश भी हुई। सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश महाराजगंज के निचलौल में दर्ज की गई। झांसी के चिल्लाघाट पर दो, प्रयागराज के कोरांव, हमीरपुर और बांदा के अतर्रा में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यूपी का सबसे अधिक गर्म जिला आगरा :- बीते 24 घटों में यूपी का सबसे अधिक गर्म जिला आगरा रहा, जहां 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ, अयोध्या, कानपुर मण्डलों में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा।
Published on:
03 Jul 2021 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
