9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तूफान जवाद के चंगुल में फंसेगा यूपी भी, मौसम विभाग का 17-18 अक्तूबर को बारिश-आंधी का अलर्ट

- यूपी से मानसून करीब करीब विदा- आने वाला है चक्रवाती तूफान जवाद - यूपी सहित कई राज्यों में मौसम पर डालेगा असर- इस वर्ष अब तक चार बड़े तूफान ने दिखाया अपना कहर

2 min read
Google source verification
Weather Alert : यदि ज्यादा लो प्रेशर बना तो नवरात्र में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट

Weather Alert : यदि ज्यादा लो प्रेशर बना तो नवरात्र में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ. weather alert यूपी से मानसून लगभग विदा हो रहा है। पर अभी यूपी में बारिश नहीं रुकेगी। मौसम विभाग का कहना है कि, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का दबाव बन रहा है। इस चक्रवाती तूफान का नाम जवाद है। इसका असर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर तक पड़ेगा। जवाद की वजह से मौसम अचानक से करवट ले सकता है। मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान संग बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, जवाद कई राज्यों से गुजरेगा। 17 से 18 अक्तूबर तक इस तूफान का असर दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पड़ने की संभावना है। मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और तेज हवा संग बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। तूफान की तीव्रता से पेड़ और जर्जर मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी है।

लखनऊ गर्मी बढ़ी :- राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से मौसम साफ है। सूरज पूरे ताप के साथ निकाला हुआ है। गर्मी बेतंहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी चार दिन तक बारिश को कोई अता पता नही है। 16 अक्टूबर से आकाश में जरूर बादल दिखाई देंगे। वैसे रातें कुछ ठंडी हो रहीं हैं। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है।

किसान सतर्क रहें :- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान जवाद बनने जा रहा है। इसका असर उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर को प्रभावित कर सकता है। किसानों को तैयारी रखने के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। अभी यह कितनी तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा, इसका क्षेत्रफल कितना होगा, इन सभी बिंदुओं पर आकलन चल रहा है।

यूपी में 17 से होगा जवाद का असर :- मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस वर्ष चार बड़े ताऊ-ते, यास, गुलाब, शाहीन चक्रवाती तूफान आ चुके हैं। अब नया चक्रवाती तूफान जवाद बन रहा है। मंगलवार से यह तूफान अपना रुप लेना शुरू करेगा। जवाद का नामकरण साऊदी अरब ने किया है। जवाद का मतलब उदार होता है। उत्तर प्रदेश में 17 से 18 अक्टूबर तक अपना असर दिखाएगा।

यूपी में 15 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी हल्की ठंड, मौसम विभाग का पूर्वानुमान