28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ‘छोटी बच्ची’ की वजह से इस बार यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

- मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, इस बार प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक घटना ला लीना तूफान (La Nina) के प्रभाव से पड़ेगी जबरदस्त ठंड

2 min read
Google source verification
एक 'छोटी बच्ची' की वजह से इस बार यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

एक 'छोटी बच्ची' की वजह से इस बार यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी। और इस ठंड के पीछे एक छोटी बच्ची का हाथ रहेगा। चौंक गए न। जी... मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, इस बार प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक घटना ला लीना तूफान (छोटी बच्ची) के प्रभाव से जबरदस्त ठंड पड़ेगी। अब ला लीना स्पेनिश भाषा का शब्द है। इसका मतलब होता है छोटी बच्ची।

जबरदस्त शीत लहरी चलेगी :- राजधानी लखनऊ, कानपुर सहित आसपास के जिलों में कड़कड़ाती ठंड पड़ना तय है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस मौसम में हवाएं उत्तर पूर्व की तरफ बहती हैं। पश्चिमी विक्षोभ अधिक होते हैं। इससे उत्तर पश्चिम में भारी बारिश और भारी बर्फबारी होती है। और शीत लहरी चलने लगती है। जिस वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है।

ला लीना से बढ़ती है ठंड :- सीएसए कानपुर के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताते हैं कि, ला लीना में समुद्र तल का तापमान कम हो जाता है। इससे ठंडक होने लगती है। इसके असर से बीच-बीच में शीत लहर आएगी। ला लीना प्रभाव वाले साल में हवा सर्दियों में अधिक तेज बहती है। भूमध्य रेखा और उसके पास का पानी सामान्य से अधिक ठंडा हो जाता है। महासागर का तापमान प्रभावित होने से मौसम प्रभावित होता है।

फसल बुवाई करें किसान :- मौसम विभाग का अनुमान है कि, इस बीच बारिश के आसार नहीं हैं। जिन किसानों को फसलों की बुवाई करनी है, वे कर सकते हैं।

ला लीना क्या है (What is La Nina) ? :- ला लीना (La Niña) स्पेनिश भाषा का शब्द है। इसका मतलब होता है छोटी बच्ची। यह प्राकृतिक घटना प्रशांत महासागर में घटित होती है। इसका प्रभाव मौसम पर पड़ता है। इसकी विपरीत प्रक्रिया को अल नीनो (El Niño) कहते हैं। इसका मतलब होता है छोटा बच्चा।

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से यूपी के कई जिलों में बढ़ेगी ठंड