6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में समय से पहले नहीं आएगा मानसून : मौसम विभाग

UP Monsoon - यूपी में 20 जून के आसपास मानसून आने की सामान्य तारीख है और फिलहाल इसके प्रदेश में समय से पहले सक्रिय होने के आसार नहीं हैं : जे पी गुप्ता

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather : लखनऊ में सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही है बारिश, इस तारीख से पूरे यूपी में होगी Heavy Rain

UP Weather : लखनऊ में सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही है बारिश, इस तारीख से पूरे यूपी में होगी Heavy Rain

लखनऊ. weather department Update UP Monsoon यूपी में मई माह का चौथा सप्ताह शुरू हो गया है। मई तेज गर्मी के लिए जानी जाती है। पर बीते तीन सप्ताह में मौसम बेहद सुहावना रहा। तूफान ताउते के कहर से पूरे यूपी में बारिश और तेज हवाओं ने मई में सावन का मजा दिला दिया। तूफान ताउते के कहर बीता ही नहीं तूफान 'यास' की चेतावनी जारी हो गई है। फिर बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। मई में इस बदलते मौसम को देखते हुए लोग यह पूर्वानुमान लगा रहे हैं कि यूपी में मानसून जल्द आएगा। पर मौसम विभाग ने साफ-साफ कह दिया है कि यूपी में 20 जून के आसपास ही मानसून आएगा।

‘ताउते' के बाद अब यास चक्रवात शुरू करेगा अपना कहर, यूपी के कई जिलों में बारिश का मौसम अलर्ट

मई माह में बारिश और हवाओं ने यूपी के मौसम को सावन माह के मौसम में बदल दिया है। लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि मानसून जल्द आ जाएगा। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में समय से पहले मानसून के आगमन की सम्भावना से इनकार किया। और उन्होंने कहाकि, यूपी में 20 जून के आसपास मानसून आने की सामान्य तारीख है और फिलहाल इसके प्रदेश में समय से पहले सक्रिय होने के आसार नहीं हैं।