9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश से ठंड बढ़ी, अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट

- मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे मौसम कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ/मेरठ. Weather News Updates Forecast Today उत्तर प्रदेश में मानसून अपनी विदाई के साथ लगता है कई रिकार्ड कायम कर देगा। पश्चिमी यूपी में तो सोमवार को झमाझम बारिश हुई। कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान काफी नीचे आ गया है। इस वक्त लोग ठंड से कंपा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे मौसम कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट

मौसम सुहाना हो गया :- पश्चिमी यूपी के मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर जिलों में आज दोपहर बाद अचानक आसमान काले बादलों से ढक गया। दिन में ही अंधेरा छा गया। उसके बाद तेज हवाओं संग वो बारिश हुई कि मौसम सुहाना हो गया।

फसलों के लिए लाभप्रद है यह बारिश :- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी का कहना है कि अभी 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। मेरठ समेत आस—पास के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। सितंबर में हो रही बारिश रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इस बारिश के होने से जहां गर्मी से राहत मिलेगी वहीं फसलों को भी काफी लाभ मिलेगा।