ये जानकारी हमने प्रदेश के मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव सतर्कता और गृह विभाग को यह निर्देशित करते हुए दिया हूँ कि इनके विरुद्ध करप्रवंचन का संज्ञान लेते हुए इन पर आपराधिक प्राथमिकी दर्ज किया जाये और इनके खिलाफ जो खुली जाँचे चल रही हैंउसको इन मामलों को भी जोड़ कर सीबीआई से जाँच कराया जाय।