scriptयूपी सरकार के चार वर्ष : प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी की बड़ी बातें जानिए | Lucknow Yogi sarkar ke 4 saal Press conference CM Yogi big things know | Patrika News

यूपी सरकार के चार वर्ष : प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी की बड़ी बातें जानिए

locationलखनऊPublished: Mar 19, 2021 04:19:36 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

19 मार्च 2021 को योगी आदित्यनाथ की सरकार को चार साल पूरे

यूपी सरकार के चार वर्ष : प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी की बड़ी बातें जानिए

यूपी सरकार के चार वर्ष : प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी की बड़ी बातें जानिए

लखनऊ. 19 मार्च 2021 को योगी आदित्यनाथ की सरकार को आज चार साल पूरे हो गए हैं। लखनऊ में सीएम योगी ने चार साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस अवसर पर एक ‘विकास पुस्तिका’ भी जारी की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम योगी की 33 बड़ी बातें:-
– सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूसरी अर्थव्यवस्था है।
– केंद्र के साथ मिलकर राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल कीं।
– यूपी में प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी से अधिक।
– यूपी में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण।
– यूपी में आज सकारात्मक माहौल।
– रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ाया।
– उद्योगों के लिए माहौल बना, अब लोग कर रहे हैं निवेश।
– यूपी में सरकार ने 2.61 करोड़ शौचालय बनाए, 10 करोड़ को लाभ।
– अब तक तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश।
– यूपी में हर पर्व और त्यौहार खुशी से मनाया जाता है।
– पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दस शहरों में मेट्रों पर काम।
– आपराधिक मामलों में कमी।
– अपराधियों की सात सौ पचास करोड़ की संपत्तियां जब्त।
– कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश सरकार का कीर्तिमान।
– उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक।
– जिला मुख्यालयों में दस घंटे बिजली।
– तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे बिजली।
– ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 2 घंटे बिजली।
– गन्ना किसानों को 1.27 करोड़ रुपए मुआवजा।
– 80,000 गौवंश किसानों को उपलब्ध।
– कुपोषित परिवार को गाय के साथ 900 रुपए महीना।
– महिला सुरक्षा पर उठाए गए कदम।
– निवेश फ्रेंडली 21 नीतियां लागू।
– रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ाया।
– व्यवसाय की स्वतंत्रता में यूपी दूसरे नंबर पर।
– यूपी में आज सकारात्मक माहौल
– भूमाफिया के कब्जे से जमीनें छुड़ाई गईं।
– हर दसवें दिन एक एनकाउंटर।
– लव जिहाद के खिलाफ कानून।
– 30 हजार ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल।
– ज्यादातर घरों तक शुद्ध जल।
– 27 मंडियों का आधुनिकीकरण।
– यूपी में तीन लाख करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो