
Zoo battery vehicles: Title
Zoo transportation facilities: नव वर्ष के मौके पर लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान को पांच नए बैट्री वाहनों का तोहफा मिला है। इन नए बैट्री वाहनों के आने से चिड़ियाघर में घूमने आने वाले बच्चों, बुजुर्गों और असमर्थ लोगों को बहुत राहत मिलेगी। यह कदम चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। शनिवार को इन बैट्री वाहनों का उद्घाटन प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
बैट्री वाहनों का महत्व
चिड़ियाघर में आने वाले अधिकतर लोग, खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चे, लंबे समय तक चलने में असमर्थ होते हैं। चिड़ियाघर में जानवरों को देखने के लिए वाइल्डलाइफ प्रेमी और पर्यटक काफी दूरी तय करते हैं। इन बैट्री वाहनों के चलते अब इन सभी दर्शकों को बड़ी राहत मिल सकेगी। बैट्री वाहनों की खासियत यह है कि यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते और चिड़ियाघर के परिसर में शांति बनाए रखते हैं।
बैट्री वाहन का उद्घाटन
शनिवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर इन पांच बैट्री वाहनों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान निदेशिका अदिति शर्मा, उप निदेशक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला, क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश बडोला और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। इन वाहनों को चिड़ियाघर में आने वाले सभी दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे आसानी से चिड़ियाघर की सैर का आनंद ले सकें।
बच्चों के लिए: छोटे बच्चों को चिड़ियाघर में घूमने में थकान महसूस हो सकती है, और वे लंबे समय तक पैदल चलने में असमर्थ हो सकते हैं। बैट्री वाहन उनके लिए एक आसान और आरामदायक विकल्प होंगे।
बुजुर्गों के लिए: बुजुर्गों को भी चिड़ियाघर में घूमने में कठिनाई हो सकती है। इन बैट्री वाहनों के आने से वे आराम से चिड़ियाघर का दौरा कर सकेंगे।
असमर्थ व्यक्तियों के लिए: जो लोग शारीरिक रूप से असमर्थ हैं या किसी बीमारी के कारण ज्यादा चलने में असमर्थ हैं, वे भी इन वाहनों का उपयोग कर सकते हैं।
पर्यावरण के अनुकूल : बैटरी वाहनों का उपयोग पर्यावरण के लिए लाभकारी है क्योंकि ये जीवाश्म ईंधन का उपयोग नहीं करते और प्रदूषण को कम करते हैं।
चिड़ियाघर के विकास में यह कदम
यह कदम चिड़ियाघर की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है। इन बैटरी वाहनों के आने से चिड़ियाघर के दौरे को और अधिक सुखद और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। पर्यटकों को अब बिना किसी थकान के जानवरों और उनके प्राकृतिक आवास को देखने का मौका मिलेगा।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
नव वर्ष के पहले दिन इस नई सुविधा का उद्घाटन किया गया, जो चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हुआ। चिड़ियाघर प्रशासन ने इस सुविधा के उद्घाटन के साथ ही सभी पर्यटकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके भ्रमण को सुखद बनाने के लिए कई अन्य नए कदम उठाने का संकल्प लिया।
Published on:
05 Jan 2025 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
