31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

151 लोग हाथ में फरसा लेकर कहां जा रहे? गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक मची हलचल

14 दिसंबर को लखनऊ में ब्राह्मण महासभा का 'महाकुंभ' आयोजित हो रहा है। इसमें प्रदेश भर ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह 151 फरसों के साथ लखनऊ पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 14, 2023

Maha Kumbh of Brahmin Mahasabha organized in Lucknow on 14th December

गाजियाबाद से ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता 151 फरसों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा 14 दिसंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'ब्राह्मण महाकुंभ' का आयोजन कर रहा है। गोमतीनगर में आयोजित ऐतिहासिक ब्राह्मण महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा और ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी पंडित केसी पांडेय के नेतृत्व में लोग पहुंचेंगे। इस महाकुम्भ में दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता भगवान परशुराम का आशीर्वाद लेकर और उनके शस्त्र व प्रतीक चिन्ह 151 फरसों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा के साथ हापुड़, गढ़, सिंभावली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाज़ियाबाद, पिलखुवा, धौलाना, गजरौला सहित अनेक स्थानों से ब्राह्मण 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे डासना में एकत्रित हुए। यहां से काफी संख्या में काफिला बनाकर लखनऊ के लिए रवाना हुए। पंडित विजेंदर शर्मा ने बताया कि सभी तैयारी पूरी हो गई है।

इससे पहले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता डासना स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पहुंचकर माल्यार्पण किया। उसके बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रभारी पंडित प्रदीप शर्मा, उप्र प्रभारी पंडित श्रवण कुमार शर्मा और उप्र अध्यक्ष पंडित विजेंदर शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के प्रमुख प्रतीक फरसे का 151 की संख्या में वितरण किया गया। इसके बाद ये सभी एक बड़े काफिला के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: कहां है बाबा का बुलडोजर... सपा नेता ने उठाए सवाल, 128 घंटे बाद जिंदगी की जंग हारी दरोगा के पिस्टल से घायल महिला