17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शिवरात्रि’ और ‘वैलेनटाइन डे’ पर मिलेगा ‘एक प्यार ऐसा भी”

प्यार मोहब्बत के पर्व वैलेन्टाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को दोपहर 3 बजे राजधानी

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 13, 2018

 Maha Shivratri and Valentine Day Special

Maha Shivratri and Valentine Day Special

लखनऊ। कहते हैं की प्यार ऐसा एक एहसास है जो हर किसी को बांध कर रखता हैं और जीवन भर एक- दूसरे से जोड़ने का काम करता हैं ऐसा ही प्यार राजधानी में देखने को मिलने वाला है यह प्यार वो हैं जो किसी की ज़िंदगी बदलने की ताकत पैदा करता हैं , यह वह गरीब मासूम हैं जिनको गरीब के घर पैदा होने की सज़ा मिलती हैं और वह उनकी अपनी जिंदगी को एक गुमनामी के अँधेरे में ढ़केल देते हैं लेकिन हमारे समाज में ऐसे लोग हैं जो अपनी ख़ुशी के साथ दुसरो की भी ख़ुशी के लिए हर वो काम करते हैं जिनके वो हक़दार होते हैं

इसको भी पढ़े ;स्ववित्तपोषित कोर्स की बढ़ी फीस वापस कराने को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन देखें

प्यार मोहब्बत के पर्व वैलेन्टाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को दोपहर 3 बजे राजधानी के गरीब बच्चों को वैलेन्टाइन डे का सही अर्थ समझाने के लिए सोशन कलेक्टिव एक्षन फॉर रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट (स्कार्ड) द्वारा शिरोज़ हैं

आउट से कालीदास मार्ग तक लिमोजिन कार से घुमाया जायेगा, ताकि गरीब बच्चे भी वेलेन्टाइन डे को अच्छी तरह मना कर उसका वास्तविक मतलब समझ सके। इस बात की जानकारी स्कार्ड के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन अग्निहोत्री ने दी।

इसको भी पढ़े ;Maha Shivratri special puja 2018:महाशिवरात्रि व्रत पर करें चार पहर की विशेष पूजा

शिक्षा के लिए बच्चो को समझना

उन्होंने बताया कि बच्चों के जीवन में सार्थकता भरने और उनको पढाई की ओर आकर्षित करने के लिए इस दौरान एजुकेशन किट्स सहित उनके खेलने के लिए खिलौने भी प्रदान किये जायेंगे। इस मुहिम का मकसद ज्यादा से ज्यादा से लोगों को गरीब बच्चों की मदद के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में विनय शर्मा द्वारा बच्चों को घुमाने के लिए लिमोजिन कार उपलब्ध कराई जायेगी।

इसको भी पढ़े ;योगी राज में बिरयानी पर प्रतिबंध,बंद हुई वाहिद बिरयानी