7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऑस्ट्रेलिया पढ़ने गए अखिलेश वहां से डिंपल को भेजते थे लेटर, तीन साल चला था लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

मैनपुरी से कैंडिडेट घोषित होने के बाद डिंपल यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। डिंपल की सियासी जिंदगी में बीत सालों में कई उतार-चढ़ाव आए ही हैं, उनकी लव लाइफ भी कम इंट्रेस्टिंग नहीं है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Nov 12, 2022

akhi_dimpl.jpg

डिंपल यादव सपा से मैनपुरी उपचुनाव लड़ने जा रही हैं। डिंपल यादव 2009 के बाद से राजनीति में हैं और दो बार सांसद रहीं। ऐसे में उनकी राजनीति पर अक्सर ही बात होती है। सियासत के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है। उनका अखिलेश यादव से प्यार और शादी तक का किस्सा काफी फिल्मी है।

पहली मुलाकात के वक्त स्टूडेंट थे अखिलेश-डिंपल
अखिलेश यादव और डिंपल को लेकर अक्सर लोगों को लगता है कि एक सीएम का बेटा तो दूसरी कर्नल की बेटी। ऐसे में इनके प्यार में कौन कांटा बन सकता है? लेकिन ऐसा नहीं था। दोनों को प्यार को शादी तक पहुंचाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे।

अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात का साल था 1995। जब दोनों की लखनऊ में एक कॉमन फ्रेंड के घर मुलाकात हुई। दोनों ही उस वक्त पढ़ाई कर रहे थे। दोनों मिले तो फिर मिलने लगे और मुलाकातों का सिलसिला चल निकला।

अखिलेश और डिंपल का प्यार परवान चढ़ ही रहा था कि मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को मास्टर्स करने ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला कर लिया। 1996 में अखिलेश विदेश चले गए लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे चलाया जाता है, ये दोनों जानते थे। दोनों कभी कार्ड भेजकर तो कभी फोन के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहे।

डिंपल और अखिलेश का रिश्ता दूर रहकर और ज्यादा गहरा हो गया। दोनों ने हमेशा साथ रहने का फैसला कर लिया। फिर क्या था? अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से लौटे तो साफ कर दिया कि शादी डिंपल से ही करूंगा।

दोनों के ही पिता नहीं थे रिश्ते के पक्ष में
किसी फिल्म की तरह यहां भी दोनों ही पिता इस रिश्ते को लेकर सहज नहीं थे। इसमें कहीं ना कहीं जाति भी एक वजह थी और दोनों परिवारों का बैकग्राउंड भी। अखिलेश यूपी के सबसे बड़े सियासी कुनबे से तो डिंपल के पिता कर्नल। एक यादव तो दूसरी रावत ठाकुर।

साहिर लुधियानवी का एक शेर है-

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उठें,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

कुछ ऐसा ही अखिलेश और डिंपल के मामले में भी हुआ। दोनों की मर्जी के आगे नेताजी भी झुके और कर्नल साहब भी। उस वक्त के सपा के बड़े नेता मुलायम को मनाया अमर सिंह रिश्ता लेकर पहुंच गए डिंपल के घर।

मुलायम ने सैफई में कराई शादी
दोनों के परिवारों की रजामंदी के बाद 24 नवंबर साल 1999 में सैफई में दोनों की शादी हो गई। डिंपल यादव और अखिलेश यादव की दो बेटी और एक बेटा है। शादी के दस साल बाद 2009 में फिरोजाबाद से चुनाव लड़ते हुए राजनीति में एंट्री की। दो बार सांसद रह चुकीं डिंपल अब मैनपुरी से किस्मत आजमाने उतरी हैं।

यह भी पढ़ें- डिंपल यादव की हार के साथ हुई थी सियासत में एंट्री, फिर बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो यूपी की कोई महिला नहीं बना सकी