1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Update: यूपी में मलेरिया के मरीजों की संख्या हुई कम, जानें खास वजह

Health Anti Malaria Month : मलेरिया एक खतरनाक बीमारी सावधानी और जागरूकता ही बचा सकती है जिंदगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 01, 2023

 मलेरिया की  जांच में हुआ इजाफा

मलेरिया की जांच में हुआ इजाफा

प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया की जांच दर जहां लगभग दोगुनी कर दी है, वहीं इस बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या एक चौथाई रह गई है। निदेशक, संचारी रोग डॉ.ए.के.सिंह ने बताया कि मॉनसून एवं मॉनसून के बाद मच्छरों की तादाद अचानक से बढ़ने लगती है। मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2027 निर्धारित है। इसी के मद्देनजर हर वर्ष एक से 30 जून तक मलेरिया रोधी माह मनाया जाता है।

मलेरिया मच्छर को लेकर जागरूकता जरूरी

मलेरिया मच्छर जनित बीमारी है। मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने पर परजीवी के शरीर में प्रवेश करने के बाद 14 से 21 दिन के अंदर बुखार आता है। मलेरिया रोधी माह में लोगों को अलग-अलग तरीकों से मलेरिया बीमारी के बारे में जागरूक किया जाता है। मलेरिया के रोगियों की संख्या भी दिन प्रतिदिन कम होती दिख रही है।


उत्तर प्रदेश में मलेरिया संक्रमित मरीज

डॉ. विकास सिंघल, संयुक्त निदेशक, वीबीडी ने बताया कि वर्ष 2020 में 27,76,349 लोगों की मलेरिया की जांच हुई। वहीं जांच की संख्या दोगुनी बढ़ाते हुए वर्ष 2022 में 83,22,741 लोगों की जांच की गई। इस बीमारी से वर्ष 2020 में 28668 लोग संक्रमित हुए थे जबकि वर्ष 2022 में यह संख्या घटकर 7039 हो गई। वर्ष 2019 में 58,54,414, वर्ष 2021 में 42,45,089 लोगों की मलेरिया की जांच हुई। वर्ष 2019 में कुल 92,732 और वर्ष 2021 में 10792 लोग मलेरिया संक्रमित मिले थे।

मलेरिया के लक्षण

• सिर में तेज दर्द होना
• उल्टी होना या जी मचलना
• ठंड के साथ ज़ोर कंपकंपी होना और कुछ देर बाद सामान्य हो जाना
• कमजोरी और थकान महसूस होना
• शरीर में खून की कमी होना
• मांसपेशियों में दर्द होना
• बुखार उतरते समय पसीना आना

मलेरिया संक्रामक के उपाय --- रुके हुए पानी के स्थानों को मिट्टी से भर दे। गमलों, छत पर पड़े पुराने टायर, प्रयोग में न आने वाली सामग्री में पानी को एकत्र न होने दें, कूलर का पानी जल्दी-जल्दी बदलते रहें, कूलर के पानी में समय-समय पर मिट्टी का तेल डालते रहें। घर के आस-पास जल एकत्रित न होने दें। सोते समय मच्छरदानी, मच्छर रोधी क्वायल आदि का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने जिससे शरीर के अधिक से अधिक हिस्से को ढक कर रखा जाए और मच्छरों से बचाव किया जाए। बुखार आने पर स्वयं कोई इलाज न कर आशा दीदी से संपर्क करें या पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं

यह होंगी गतिविधियां

गांवों में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से रोग से बचाव, उपचार और समय से रोगी का संदर्भन किया जाएगा। साथ ही ज्यादा मच्छर वाले इलाकों की सूची बनाकर दवा का छिड़काव और इलाके व मरीज की सतत निगरानी की जाएगी। हर रविवार, मच्छर पर वार अभियान को और प्रभावशाली बनाया जाएगा। स्वास्थ्य टीम के जरिए जांच की दर और बढ़ाई जाएगी। साथ ही मरीज का समय से इलाज शुरू करना सुनिश्चित जाएगा।
--