
मनकामेश्वर मठ-मंदिर आदि-ज्योति नवरात्र प्रतियोगिताओं का मेंहदी प्रतिस्पर्धा से हुआ आगाज
लखनऊ। मनकामेश्वर मठ मंदिर और आदि ज्योति सेवा समिति की ओर से शारदीय नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार 16 अक्टूबर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र के अवसर पर पहली बार आमजन को प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागृत और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इन नि:शुल्क प्रतियोगिता में उम्र और लिग का कोई भेद नहीं रखा गया है पर प्रतियोगिताओं से पहले अनुमति के लिए प्रतिभागी को पंजीकरण अवश्य करवाना होगा।
मनकामेश्वर मठ-मंदिर की महंत देव्यागिरि की अगुआई में हुई मेंदही प्रतियोगिता में ज्योति व दिशा सहित विभिन्न आयु की महिलाओं ने उत्साह के साथ फूल पत्ती, बेल आदि बनाए। इस क्रम में शुक्रवार 16 अक्टूबर को मेंहदी प्रतियोगिता, शनिवार 17 को कविता और निबंध लेखन, रविवार 18 कलश, थाल और पात्र सज्जा, सोमवार 19 को फेस-पेन्टिंग और पोस्टर मेकिंग, मंगलवार 20 को कबाड़ से जुगाड़, बुधवार 21 को नृत्य और मूकाभिनय, शुक्रवार 23 को रंगोली और दिया-सज्जा की प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से होंगी जबकि गुरुवार 22 को दौड़ की प्रतियोगिता शाम 5:30 बजे से होगी। पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार 24 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे होगा।
Published on:
16 Oct 2020 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
