
Corona Curfew
लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) दो दिनों से बढ़ा दिया गया है। अब कोरोना कर्फ्यू चार मई के बजाय छह मई तक रहेगा। इस दौरान चिकित्सीय सेवाओं को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं कानपुर में सात मई तक बाजार बंदी रहेगी। यह फैसला उत्तर प्रदेश उद्योग व व्यापार संघर्ष समिति की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया है। व्यापारी संगठन ने सात मई तक बाजार बंदी पर सहमति जताई है। उधर, 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद कर व्यापारियों की मदद की जाएगी। प्रशासन की अनुमति लेकर व्यापारियों के लिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर का बैंक बनाया जाएगा। ऑक्सीजन सुविधा के साथ ही 50 बेड बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है। व्यापारी संगठन ने शहर में खाली पड़े शेल्टर होम में कोविड अस्पताल बनाने की मांग की है। यह तय किया गया कि व्यापारी जल्द ही मंडलायुक्त से मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा व अस्पताल स्थापित करने की अनुमति संबंधी वार्ता की जाएगी।
वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र सनेजा के प्रस्ताव पर फैसला लिया गया कि शुक्रवार सात मई तक कानपुर के बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता और ओमकार अग्रवाल ने कहा कि 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर व्यापारियों की मदद के लिए की जाएगी। अनूप शुक्ला ने 50 बेड ऑक्सीजन सुविधा समेत एक गेस्ट हाउस में बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही व्यापारी संगठन ने शिकायत की है कि अधिकारियों को फोन करने पर जवाब नहीं मिलता। प्रस्ताव में ये बात भी शामिल की गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों के फोन न उठाने की जानकारी दी जाएगी।
Published on:
03 May 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
