
मेडिकल की पढ़ाई कर रही कानपुर मुठभेड़ में शहीद सीओ की बेटी अब बनेगी पुलिस ऑफिसर, कहा- पापा की तरह करूंगी देश सेवा
कानपुर. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गए सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये। शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा अगले साल मार्च में रिटायर होने वाले थे लेकिन इसके पहले ही उनके मौत हो गई। पिता की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटियों के सिर पर मुसीबत का पहड़ा टूट पड़ा। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी शहीद देवेंद्र मिश्रा का परिवार कमजोर नहीं पड़ा है। सीओ की बड़ी बेटी वैष्णवी ने भी अब पिता की तरह देश सेवा करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि अब मैं भी एक पुलिस अधिकारी बनूंगी और अपने पिता की तरह देश की सेवा करूंगी।
बेटी बनेगी पुलिस अफसर
मूलरूप से बांदा के महोबा गांव निवासी देवेंद्र के परिवार में पत्नी आस्था और दो बेटियां वैष्णवी और वैशारदी हैं। बड़ी बेटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है, जबकि छोटी बेटी 12वीं की छात्रा है। उनका परिवार कानपुर के स्वरूपनगर में पॉमकोट अपार्टमेंट में रह रहा है। देवेंद्र मिश्र की मौत की खबर के बाद उनकी पत्नी और बच्ची बेहाल हो गए। शहीद सीओ के एक भाई राजीव मिश्र डाकघर में काम करते हैं, जबकि दूसरे भाई आरडी मिश्र महेबा गांव के पूर्व प्रधान हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही शहीद देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी ने कहा है कि मैं अपने पिता के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी। मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब मैं भी एक पुलिस अधिकारी बनूंगी और अपने पिता की तरह देश की सेवा करूंगी। वैष्णवी ने कहा कि यह हत्याकांड एक बड़ी साजिश है। अभी तक जो सबूत मिले हैं, वह इसी ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके।
परिजनों से मिले संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सोमवार को विकरू गांव में शहीद हुए सीओ विल्हौर देवेंद्र मिश्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि मामले की जांच सीबीआई से हो। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बड़ी साजिश करार देते हुए दिवंगत देवेंद्र मिश्रा का एक लेटर भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एसओ चौबेपुर विनय तिवारी की गैंगस्टर विकास दुबे से साठ-गांठ का जिक्र करते हुए बड़ी वारदात की आशंका जताई। सांसद संजय सिंह ने शहीद देवेंद्र सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखे एक पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि देवेंद्र मिश्रा ने 14 मार्च को ही विभागीय अधिकारियों से गम्भीर घटना घटित होने की आशंका जताई थी। उन्होंने एसओ विनय तिवारी और विकास दुबे का सच खोला था।
मैं करूंगा कंस मामा का वध
वहीं दूसरी तरफ कानपुर देहात का रहने वाला विकास दुबे के भांजे ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि अब वक्त आ गया है, मैं करूंगा अपने कंस मामा का वध। ध्रुव ने बताया कि सालों से मामा ने कोई संपर्क नहीं किया है। यह वह रिश्ता है जिसकी वजह से ध्रुव और उसके पूरे परिवार को सबसे ज्यादा दर्द और तकलीफ झेलनी पड़ी है। अपने पिता को थाने में देख आवेश में आकर ध्रुव ने कहा कि अगर उसे आज हत्यारा विकास मामा मिल जाएगा तो हो उसकी हत्या कर देगा।वहीं बहनोई दिनेश तिवारी ने बताया कि उसने अपनी मां को कई बार मारा, उनके पिताजी तो विक्षिप्त रहते हैं। उन्हें सेंस नहीं है। दवा के बल पर चल रहे हैं। नहीं तो अब तक खत्म हो चुके होते।
Published on:
06 Jul 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
