20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माचिस एक दिसम्बर से हो जाएगी महंगी, रेट जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

- एक दिसम्बर 2021 से माचिस महंगी हो जाएगी। और माचिस का रेट एक रुपए से बढ़कर दो रुपए हो जाएगा। वैसे तो देश में माचिस उद्योग करीब 2,000 करोड़ रुपए का है। माचिस यूपी के करीब हर घर में प्रयोग की जाती है।

2 min read
Google source verification
माचिस एक दिसम्बर से हो जाएगी महंगी, रेट जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

माचिस एक दिसम्बर से हो जाएगी महंगी, रेट जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

लखनऊ. लाइटर के जमाने में आज भी, यूपी की जनता माचिस के प्रयोग के बिना नहीं रह सकती है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में माचिस के बिना तो खाना ही नसीब नहीं हो पाएगा। और अगर घर में माचिस न हुई तो पूजा पाठ में भी दिक्कत आती है। फिर बीड़ी सिगरेट की तो सहेली है मचिस। पर एक दिसम्बर से इन माचिस प्रेमियों के लिए भारी होगा। एक दिसम्बर 2021 से माचिस महंगी हो जाएगी। और माचिस का रेट एक रुपए से बढ़कर दो रुपए हो जाएगा।

करीब 2,000 करोड़ रुपए का माचिस उद्योग :- वैसे तो देश में माचिस उद्योग करीब 2,000 करोड़ रुपए का है। माचिस यूपी के करीब हर घर में प्रयोग की जाती है। माचिस की कीमतों में 1 दिसंबर से 100 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है। जिसके बाद माचिस की कीमत सीधे दोगुनी हो जाएगी। जिस माचिस की कीमत अभी 1 रुपए है, बुधवार से उसी माचिस की कीमत 2 रुपए हो जाएगी।

साल 2007 में बढ़ी थी माचिस की कीमत :- माचिस की कीमतों में करीब 14 साल बाद बढ़ोतरी हो रही है। साल 2007 में माचिस की कीमतों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, तब माचिस की एक डिब्बी 50 पैसे में मिलती थी और कीमत बढ़ने के बाद इसका दाम एक रुपए प्रति डिब्बी हो गया था।

वजह क्या है:- इस बढ़ोतरी की वजह कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि को बताया जा रहा है। माचिस बनाने के लिए मुख्य तौर पर लाल फास्फोरस, मोम, बॉक्स बोर्ड आदि की जरूरत होती है। इन सभी कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। दरअसल, डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है। यही वजह है कि कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

अलर्ट, एक दिसम्बर से लागू हो रहे ये बड़े बदलाव, ये दो बैंक अपने ग्राहकों को देने जा रहे झटका